Covid-19: एक दिन में रिकॉर्ड 11,458 नए मामले, कोरोना के कुल मरीजों की संख्या तीन लाख के पार

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Covid 19

Covid-19: एक दिन में रिकॉर्ड 11,458 नए मामले, कुल मामले 3 लाख के पार( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले तीन लाख को पार कर गए वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. कोरोना वायरस संक्रमण से संबंधित आंकडों की वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,08,993 हो जाने के साथ ही भारत संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश हो गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः सुरक्षाबलों पर नक्सलियों के बड़े हमले की कोशिश नाकाम, 64 आइईडी बरामद

मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि देश में संक्रमितों की संख्या 1,45,779 है, वहीं 1,54,329 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो गए हैं और एक मरीज देश से बाहर चला गया है. अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार से देश में अब तक 49.9 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब में फिर लॉकडाउन, बॉर्डर भी होंगे सील, चंडीगढ़ में इंटर-स्टेट बस सर्विस बंद

मंत्रालय के सुबह आठ बजे अद्यतन आंकडों के अनुसार संक्रमण से हुई 386 मौत के मामलों में से दिल्ली में 129, महाराष्ट्र में 127, गुजरात में 30, उत्तर प्रदेश में 20, तमिलनाडु में 18, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में नौ-नौ, कर्नाटक और राजस्थान में सात-सात, हरियाणा और उत्तराखंड में छह-छह, पंजाब में चार, असम में दो, केरल, जम्मू कश्मीर तथा ओडिशा में एक-एक लोगों की मौत हुई है. 

Source : Bhasha

lockdown covid-19 corona-virus corona death in india
      
Advertisment