कोविड-19 : मेरठ में तीन पुलिसकर्मियों समेत 50 नए मरीज, महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. मेरठ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 102 लोगों की मौत हो चुकी है. सामने आए नए मामलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. शनिवार क

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. मेरठ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 102 लोगों की मौत हो चुकी है. सामने आए नए मामलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. शनिवार क

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 50 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण से एक महिला की मौत हो गई. मेरठ में अब तक इस घातक वायरस के कारण 102 लोगों की मौत हो चुकी है. सामने आए नए मामलों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- ड्रैगन पर अब वीडियो स्ट्राइक: Google के इस कदम से झूठ फैला रहे चीन को लगा तगड़ा झटका

सीएमओ डॉ. राज कुमार के अनुसार, शनिवार को सामने आए मामलों में पुलिस लाइन में रहने वाली महिला पुलिसकर्मी और उसके दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं. इनके अलावा, राधा गार्डन में रहने वाला एक व्यापारी अपने परिवार सहित संक्रमित पाया गया है.

यह भी पढ़ें- Fact check: क्या नेपाल में भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की है? जाने दावे का सच

उन्होंने बताया कि जिले के वलीदपुर गांव निवासी एक बुजुर्ग महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिले में अब तक संक्रमण के 2,777 मामले सामने आ चुके हैं. अब तक 2,267 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. मेरठ में फिलहाल 408 मरीज उपचाराधीन हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus meerut
      
Advertisment