24 जून से 15 दिन के लिए Quarantine होंगे महाप्रभु जगन्नाथ 

भगवान जगन्‍नाथ को हर साल होम Quarantine के साथ 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाता है

भगवान जगन्‍नाथ को हर साल होम Quarantine के साथ 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाता है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
जगन्नाथ यात्रा

jagannath prabhu ( Photo Credit : news nation)

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है. चीन और इटली के बाद अब भारत में भी कोरोना ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. जिन-जिन लोगों में कोरोना का जरा सा भी संदेह है उन्‍हें Quarantine में रखा जा रहा है. कुछ लोग जरा सा सर्दी जुकाम होने पर खुद को आइसोलेशन में कर ले रहे हैं. क्‍या आपको पता है कि सर्दी जुकाम होने पर भगवान को भी होम Quarantine में रखा जाता है और वह 14 दिन तक आइसोलेशन में रहते हैं. यह जानकर आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन यह सच है भगवान जगन्‍नाथ को हर साल होम Quarantine के साथ 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को NCB ने किया गिरफ्तार

मंदिर के कपाट हो जाते हैं बंद 

हर साल रथ यात्रा से पहले ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा से लेकर अमावस्‍या तक प्रभु जगन्‍नाथ बीमार पड़ते हैं. इस दौरान उन्‍हें मंदिर में आइसोलेशन में रखा जाता है. यानी भक्‍तों के लिए मंदिर के कपाट एक पखवाड़े तक बंद कर दिए जाते हैं. जिसे मंदिर की भाषा में अनासार कहा जाता है। इस अवधि में भगवान के दर्शन बंद रहते हैं एवं भगवान को जड़ी बूटियों का पानी आहार में दिया जाता है यानी तरल पदार्थ. इस दौरान मंदिर के पट बंद रहते हैं और भगवान को सिर्फ काढ़े का ही भोग लगाया जाता है. यह परंपरा हजारों साल से चली आ रही है. इसके पीछे एक पौराणि‍क कथा प्रचलित है.

इस लिए हो जाता है भगवन जगन्नाथ को जुखाम  

पुराणों में बताया गया है कि राजा इंद्रदुयम्‍न अपने राज्‍य में भगवान की प्रतिमा बनवा रहे थे।. उन्‍होंने देखा कि शिल्‍पकार उनकी प्रतिमा को बीच में ही अधूरा छोड़कर चले गए. यह देखकर राजा विलाप करने लगे. भगवान ने इंद्रदुयम्‍न को दर्शन देकर कहा, ‘विलाप न करो. मैंने नारद को वचन दिया था कि बालरूप में इसी आकार में पृथ्‍वीलोक पर विराजूंगा.’ तत्‍पश्‍चात भगवान ने राजा को ओदश दिया कि 108 घट के जल से मेरा अभिषेक किया जाए. तब ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा थी. तब से यह मान्‍यता चली आ रही है कि किसी शिशु को यदि कुंए के ठंडे जल से स्‍नान कराया जाएगा तो बीमार पड़ना स्‍वाभाविक है. इसलिए तब से ज्‍येष्‍ठ मास की पूर्णिमा से अमावस्‍या तक भगवान की बीमार शिशु के रूप में सेवा की जाती है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: मुंबई मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक गिरफ्तार

कब और कैसे होते हैं स्‍वस्‍थ स्वस्थ होते हैं भगवन जगन्नाथ 

अत्यधिक स्नान से बीमार हुए भगवान के दर्शन के लिए भक्त भी 15 दिनों तक इंतजार करते हैं. रथ यात्रा से ए‍क दिन पहले वह स्‍वस्‍थ होते हैं. मान्यता के अनुसार भगवान जगन्नाथ के पुजारी उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा करते हैं और 15 दिन तक औषधीय गुणों से युक्त काढ़े का भोग लगाते हैं. पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी काढ़े से भगवान 15 दिन में पुन: स्वस्थ होकर आषाढ़ शुक्ल पड़ीवा (प्रथम तिथि  ) पर भक्तों को दर्शन देते हैं.  तब उन्‍हें मंदिर के गर्भ गृह में वापस लाया जाता है. फिर भगवान जगन्‍नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी रोहिणी से भेंट करने गुंडीचा मंदिर जाते हैं. भगवान के गुंडीचा मंदिर में आने पर यहां उत्‍सवों और सांस्‍कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.यहां तरह-तरह के पकवान से प्रभु को भोग लगाया जाता है. भगवान यहां 9 दिन तक रहते हैं और उसके बाद अपनी मौसी के घर से वापस अपने मंदिर में लौट जाते हैं.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना वायरस ( Corona ) ने पूरी दुनिया में आतंक मचाया हुआ है
  • भगवान जगन्‍नाथ को 14 दिन के आइसोलेशन में रखा जाता है
  • प्रभु जगन्‍नाथ हर साल रथ यात्रा से पहले  बीमार पड़ते हैं.
covid-19 Mahaprabhu Jagannath
      
Advertisment