logo-image

COVID-19: अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर, दुनिया के 17% केस देश में, जानें ऐसे ही 10 Facts

दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले देशों की संख्या में भारत अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में कोविड-19 मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है.

Updated on: 16 Sep 2020, 09:20 AM

नई दिल्ली:

दुनिया में कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित होने वाले देशों की संख्या में भारत अब दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में कोविड-19 (Covid-19) मरीजों की कुल संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 83,809 नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,236 हो गई थी. हालांकि रात तक की तालिका के मुताबिक, भारत (India) में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 50,05,963 हो चुकी है. इसके साथ ही अमेरिका (America) के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है.

यह भी पढ़ें: भारत में इस कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल दोबारा शुरू

दुनिया में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा किस फिलहाल अमेरिका में हैं. सबसे अधिक केस के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है. ब्राजील अब तीसरे स्थान पर है. हालांकि मृतकों के आंकड़ों के लिहाज से अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का तीसरा स्थान है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 81,989 पहुंच गया था. हालांकि इस महामारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी भारत में बढ़कर 39,26,096 हो गया है, जो कुल मरीजों का लगभग 79 फ़ीसदी है. भारत, एशिया और विश्व में कोरोना के आंकड़ों को इन 10 पॉइंट्स से अच्छी तरह समझा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: एक्सपोर्ट के मोर्चे पर पिछड़ा भारत, लगातार छठे महीने आई गिरावट

  1. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक कुल 2 करोड़ 96 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 17 फीसदी मामले सिर्फ भारत में हैं. अमेरिका में करीब 67.70 लाख कोरोना केस हैं, जो दुनिया के तकरीबन 23 फीसदी हैं.
  2. अगर बात एशिया की करें तो, एशिया में कोरोना वायरस के कुल 88 लाख केस हैं यानी दुनिया के 29.70 प्रतिशत मामले एशिया में हैं. जबकि एशिया के 56.80 फीसदी मामले भारत में हैं. एशिया में सबसे ज्यादा केसों में ईरान दूसरे स्थान पर है, जहां 4.07 लाख केस हैं.
  3. भारत में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आंध्रप्रदेश है, जबकि तमिलनाडु का तीसरा नंबर है. अकेले महाराष्ट्र में ही करीब 11 लाख कोरोना वायरस के मामले हैं. अमेरिका और ब्राजील को छोड़ दें तो भारत के इस राज्य में ही दुनिया के और देशों से ज्यादा मामले हैं.
  4. भारत के सिर्फ 5 राज्यों महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में ही हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ज्यादा लोग करुणा से संक्रमित हैं. पाकिस्तान में फिलहाल कोरोना के कुल 3.03 लाख मामले हैं.
  5. दुनिया में 34 देश ऐसे हैं, जहां अब तक कोरोना वायरस के एक लाख से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. इसके मुकाबले भारत में 14 राज्यों में एक लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं.
  6. भारत के अंदर सिर्फ चार राज्यों में ही 50 फ़ीसदी से अधिक कोरोना वायरस के मामले हैं. इन राज्यों में महाराष्ट्र (10.97 लाख), आंध्र प्रदेश (5.83 लाख), तमिलनाडु (5.14 लाख) और कर्नाटक (4.75 लाख) शामिल हैं.
  7. हालांकि भारत में ठीक होने वालों की सबसे अधिक संख्या है. देश में अब तक 38,59,399 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. मंगलवार सुबह तक मरीजों के ठीक होने की दर 78.28 प्रतिशत थी. उसके बाद ब्राजील और फिर अमेरिका का स्थान आता है.
  8. देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है. यह कुल मामलों का 20.08 फीसदी है.
  9. देश में 14 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से कम है.
  10. देश में 18 राज्य और केंद्रशासित प्रदेश हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 5,000 और 50,000 के बीच है, जबकि ऐसे मात्र चार राज्य जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 50,000 से अधिक है.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को झटका, महंगी सब्जियों और फलों से राहत मिलने के आसार नहीं

यह भी पढ़ें: LAC पर जल्द तैनात होंगे 50 हजार जवान, चीन को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब