Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : कोरोना के संक्रमण में रिकॉर्ड तेजी, 5000 से अधिक केस सामने आए

कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में अब रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है. दो दिन से मरीजों की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है. 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 157 लोगों की मौत भी हुई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Corona Virus

कोरोना के संक्रमण में रिकॉर्ड तेजी, 5000 से अधिक केस सामने आए( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों में अब रिकॉर्ड तेजी दर्ज की जा रही है. दो दिन से मरीजों की संख्‍या रिकॉर्ड तोड़ रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Covid-19) के 5 हजार से अधिक नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 157 लोगों की मौत भी हुई है. यह अब तक की सर्वाधिक संख्‍या है. एक दिन पहले 24 घंटे में 4987 नए केस सामने आए थे. भारत में अब कुल मरीजों की संख्या 96169 तो मृतकों की संख्‍या 3029 हो गई है.

यह भी पढ़ें : आज से लागू हो रहे लॉकडाउन 4.0 में क्‍या खुलेगा और क्‍या बंद रहेगा, यहां जानें

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में नए मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड इजाफा हुआ है. यहां 2347 नए मामले सामने आए. किसी एक राज्य से एक दिन में 2 हजार से ज्यादा नए केस आने का यह पहला मामला है. अकेले मुंबई में 1595 कोरोना के नए मरीज मिले, वहीं औरंगाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 1000 के पार पहुंच गई है. वहां 24 घंटे में 59 नए मरीज पाए गए हैं. महाराष्‍ट्र में औरंगाबाद कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.

महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस से मौतों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में इस खतरनाक वायरस ने 63 लोगों की जान ली है. 38 मौतें तो केवल मुंबई में हुई हैं, जबकि गुजरात में 34 लोगों की मौत हुई. वहां अकेले अमहदाबाद में 31 लोगों की जान गई है. 24 घंटे में दिल्ली में 19 लोगों की मौत हुई है. गुजरात में 24 घंटे में 391 मरीज पॉजीटिव पाए गए. अन्‍य राज्‍यों में भी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले तेजी से दर्ज किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें : चीन के खिलाफ खुलकर सामने आया भारत, मोदी सरकार की इस पहल से सकते में ड्रैगन

दिल्‍ली की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 422 नए मामले सामने आए हैं. तमिलनाडु में 639 नए मरीज मिले हैं, जिससे वहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 11 हजार पार कर गई है. अकेले चेन्नई में 482 नए मामले सामने आए हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Corona Epidemic corona-cases coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment