कोरोना की चपेट में भारतीय रेल की ये धांसू ट्रेन, अनिश्चितकाल के लिए की गई रद्द

IRCTC ने अपने चिट्ठी में लिखा था कि हालात जब तक सामान्य न हो जाएं या मुसाफिरों की संख्या में इजाफा ना हो जाए, तब तक तेजस का संचालन रोक दिया जाना चाहिए.

IRCTC ने अपने चिट्ठी में लिखा था कि हालात जब तक सामान्य न हो जाएं या मुसाफिरों की संख्या में इजाफा ना हो जाए, तब तक तेजस का संचालन रोक दिया जाना चाहिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Indian Railway

तेजस एक्सप्रेस( Photo Credit : https://twitter.com/GMSRailway)

देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन भी कोरोना की चपेट में आ गई है. लखनऊ और दिल्ली के बीच चलने वाली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस को 23 नवंबर के बाद अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. इस बाबत IRCTC ने रेलवे बोर्ड को खत लिखा था, जिसमें कहा गया था कि तेजस में अब रोजाना 20 से 25 यात्री ही बुकिंग करा रहे हैं, जिससे ट्रेन का संचालन भारी घाटे का सौदा साबित हो रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- BRICS Live: पीएम मोदी ने आतंकवाद का उठाते हुए कहा- दोषी देशों पर हो कार्रवाई

IRCTC ने अपने चिट्ठी में लिखा था कि हालात जब तक सामान्य न हो जाएं या मुसाफिरों की संख्या में इजाफा ना हो जाए, तब तक तेजस का संचालन रोक दिया जाना चाहिए. IRCTC की चिट्ठी को गंभीरता से लेते हुए रेलवे बोर्ड ने तेजस के संचालन को 23 नवंबर से अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया.

ये भी पढ़ें- देश के दुश्मनों की खैर नहीं, भारत ने इस खास मिसाइल का किया सफल परीक्षण

तेजस के संचालन के लिए IRCTC सुरक्षा और ट्रैक के रखरखाव में रोजाना 10 लाख रुपये का भुगतान करती है. ऐसे में 20-25 मुसाफिरों के साथ तेजस जबरदस्त घाटे का सौदा साबित हो रही थी. तेजस की दुर्गति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ट्रेन की मौजूदा कमाई से स्टाफ का डेली खर्च भी नहीं निकल पा रहा था. जिसकी वजह से IRCTC को तेजस के पहियों पर ब्रेक लगाना पड़ रहा है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus coronavirus INDIAN RAILWAYS tejas express
      
Advertisment