Coronavirus: कोरोना वायरस ने बजाई खतरे की घंटी, जानें आपके राज्य का क्या है हाल?

Coroavirus: भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है

Coroavirus: भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus in India

Coronavirus in India( Photo Credit : News Nation)

Coroavirus: भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है. देश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए केन्द्र सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है. इस क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज सभी राज्यों के बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा लेंगे. जानकारी के अनुसार बैठक का उद्देश्य राज्यों में कोरोना संक्रमण का वर्तमान स्थिति और उसके इंतजामों की समीक्षा करना है. माना जा रहा है कि स्वास्थ्य मंत्री बैठक में कोई बड़ा फैसला भी ले सकते हैं

Advertisment

Coronavirus का Alert! मोदी सरकार ने बुलाई सभी राज्यों की बैठक, बड़ा फैसला संभव

देश के राज्यों में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति

क्रम संख्याराज्यकोरोना के नए केसकोरोना के कुल केस
1दिल्ली60620,12,670
2महाराष्ट्र80381,47,673
3उत्तर प्रदेश19221,29,751
4पंजाब1117,85,432
5हरियाणा 31810,58,913
6गुजरात32712,84,108
7राजस्थान10013,16,353
8बिहार2178,51,54
9हिमाचल प्रदेश3673,16,087
10कर्नाटक32340,78,984

Weather Today: दिल्ली और हरियाणा में आज बारिश के आसार, क्या है IMD अलर्ट?

देश में कोरोना वायरस के 6050 नए केस दर्ज 

कोरोना केसों में आई तेजी के कारण भारत का डेली कोविड डेटा पिछले दिन से 20% से अधिक बढ़ गया. जो पिछले साल 22 सितंबर के बाद पहली बार सबसे ज्यादा है और 5,000 नए केस के आंकड़े को क्रॉस कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार आज यानी शुक्रवार को देश में बीते एक दिन के भीतर कोरोना वायरस के 6050 नए केस दर्ज गिए गए हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मिल रहे केसों में सबसे अधिक ( 38 प्रतिशत )  नए वैरिएंट XBB.1.16 के हैं. जिनोम सिक्वेंसिंग पर फोकस रखने वाली INSACOG की ओर से बताया गया कि भारत में रोजाना मिल आ रहे कोरोना केसों में 38.2% केस XBB.1.16 वैरिएंट के हैं. INSACOG ने गुरुवार को बताया कि मार्च में लिए गए सैंपल में ओमिक्रॉन का XBB वैरिएंट के सबसे ज्यादा केस मिले हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) ने एक बार फिर खतरे की घंटी बजा दी है
  • तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना केसों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार भी अलर्ट मोड़ में आ गई है
  • इस क्रम में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज सभी राज्यों के बैठक बुलाई है
coronavirus-live-updates Coronavirus in India Coronavirus Pandemic Coronavirus New Cases coronavirus case update new coronavirus cases new coronavirus cases in india coronavirus case updatee UP Coronavirus News Coronavirus Uttar Pradesh Omicron Coronaviru
Advertisment