Advertisment

कोरोना वायरसःविधायक ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर रह रहे लोगों की जांच कराने की मांग की

बांग्लादेश के सुनामगंज जिले के धोरमोपुर गांव में कथित रूप से एक संक्रमित मामला सामने आने के बाद, मावसिनराम से विधायक हिमालय शांगप्लिआंग ने यह मांग की है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मेघालय में कांग्रेस के एक विधायक ने मांग की है कि बांग्लादेश से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों की कोरोना वायरस की जांच कराई जाए. बांग्लादेश के सुनामगंज जिले के धोरमोपुर गांव में कथित रूप से एक संक्रमित मामला सामने आने के बाद, मावसिनराम से विधायक हिमालय शांगप्लिआंग ने यह मांग की है.

यह भी पढ़ें: बिहार और यूपी के लिए आज नोएडा से चलेंगी 7 श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन, इस टाइमटेबल को देखकर करें सफर

बांग्लादेश का यह इलाका मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के मावसिनराम ब्लॉक के रिंग्कू बाजार से मात्र 500 मीटर दूर है. शांगप्लिआंग ने कहा कि उन्हें रिंग्कू सीमा चौकी के बीएसएफ कंपनी कमांडर से संक्रमित मामले के बारे में सूचना मिली है. उन्होंने कहा, "बांग्लादेशी गांव से भारत की निकटता देखते हुए, यह जरुरी है कि बीमारी के प्रसार से लोगों की सुरक्षा से संबंधित सभी प्रोटोकॉल लागू किए जाएं."

यह भी पढ़ें: चीन के खिलाफ खुलकर सामने आया भारत, मोदी सरकार की इस पहल से सकते में ड्रैगन

उन्होंने कहा कि उन्होंने संक्रमित मामले के बारे में मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा को सूचित किया है और प्रशासन से अनुरोध किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांवों में रहने वाले लोगों की औचक जांच की जाए. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने ऐलान किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमा सील है, बावजूद इसके लॉकडाउन के दौरान भी सीमा पार से जरूरी सामान का आदान प्रदान हुआ है.

उन्होंने दावा किया चेरकता और इलाके में आसपास के गांवों के निवासियों ने बीएसएफ चौकी से हाल में गोली चलने की आवाज सुनी थी. विधायक ने कहा कि बाद में पता चला कि बल ने भारत में घुसने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशियों को खदेड़ने के लिए गोली चलाई थी. लिहाजा हमारे गांव पड़ोसी देश में बीमारी के प्रकोप से सुरक्षित नहीं है.

corona-virus covid-19 MLA indo bangladesh border
Advertisment
Advertisment
Advertisment