New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/migrant-worker-ttrain-83.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) में मजदूरों को घर भेजने के लिए नोएडा से 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेन (Shramik Special Train) चलेंगी. इंडियन रेलवे ने मजदूरों को सकुशल घर भेजने के लिए सोमवार यानि 18 मई को 7 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इनमें से तीन बिहार तो 4 ट्रेनें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए जाएंगी. इंडियन रेलवे ने इनका टाइम टेबल भी जारी किया है. बिाहर जाने वाली तीन ट्रेनें दादरी से खुलेंगी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए रवाना होने वाली गाड़ियां दनकौर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी.
यह भी पढ़ें- गंगा नहर में महिला और पुरुष ने छलांग लगाकर की आत्महत्या, शव बरामद
प्रवासी मजदूरों के लिए राहत
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुये पूरे देश में लॉकडाउन लागू रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अन्य राज्यों में फंसे रहे. लेकिन लॉकडाउन के तीसरे विस्तार के बाद इसमें छूट दी गयी. इस दौरान देश के कई राज्यों में मौजूद प्रवासियों का अपने अपने गृह राज्यों में लौटने का क्रम शुरू हुआ. जो अब तक जारी है. इस दौरान दिल्ली के अलावा देश के अन्य महानगरों के बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए ट्रेन खुली. जिससे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग अपने घर वापस लौट सके.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश सरकार का फैसला, प्रवासियों को ले जाने वाले वाहन अब काफिले में चलेंगे
तीन बिहार, तो 4 ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में से तीन बिहार जाएंगी, तो वहीं 4 ट्रेन उत्तर प्रदेश के लिए रवाना होगी. भारतीय रेलवे ने इनका टाइम टेबल भी जारी किया है. बिाहर जाने वाली तीन ट्रेनें दादरी से खुलेंगी और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए रवाना होने वाली गाड़ियां दनकौर रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेंगी. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुये पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. वहीं 18 मई को लॉकडाउन 4.0 लागू कर दिया गया है. दिल्ली के अलावा देश के अन्य महानगरों के बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए ट्रेन खुली. जिससे बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर, छात्र और अन्य लोग अपने घर वापस लौट सके.
यह भी पढ़ें- भारत सरकार OCI visa मुद्दे पर जल्द ही फैसला लेगी : मंत्री वी. मुरलीधरन
दादरी से सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन-17 दोपहर 2 बजे खुलेगी
दादरी से सोमवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन-17 दोपहर 2 बजे खुलेगी. जबकि सारन के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन-12 शाम 5 बजे प्रस्थान करेगी. बिहार के नालंदा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन-22 दादरी से ही सोमवार रात 8 बजे खुलने वाली है. दनकौर से बलिया के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार को दोपहर एक बजे खुलेगी. यह ट्रेन, सुल्तानपुर, जौनपुर और गाजीपुर होते हुये बलिया तक जायेगी. इसके अलावा यूपी के देवरिया के लिये शाम 4 बजे एक ट्रेन खुलने वाली है. यह ट्रेन वाया फैजाबाद, आजमगढ़ और मऊ होते हुये देवरिया तक जायेगी. गोरखपुर के लिये श्रमिक स्पेशल-गोरखपुर दनकौर स्टेशन से शाम सात बजे खुलेगी. यह ट्रेन लखनऊ, बस्ती और खलीलाबाद से होते हुये गोरखपुर तक जायेगी.