logo-image

दिल्ली में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 11,491 नए मरीज

पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में 11 हजार 491 नए मरीज सामने आए हैं, ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटों में 72 मरीजों की मौत हो गई. 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा मरीजों ने 5 दिसंबर को दम तोड़ा था.

Updated on: 12 Apr 2021, 08:43 PM

highlights

  • 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले
  • अस्पतालों में बेड्स की कमी सामने आई
  • DRDO फिर से बनाएगा 500 बेड्स का अस्पताल

नई दिल्ली:

देश में कोरोना (Coronavirus) की दूसरी लहर बड़ी तेजी के साथ बढ़ रही है. इस महामारी (COVID-19) के कारण एक बार फिर हालात एक बार फिर से बेकाबू होते जा रहे हैं. कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. आलम ये है कि तकरीबन हर रोज एक लाख से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए. इनमें महाराष्ट्र (Maharashtra), दिल्ली (Delhi), यूपी (Uttar Pradesh) और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) शामिल हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से हालात काफी भयावह होते जा रहे हैं. दिल्ली में हर रोज कोरोना नया रिकॉर्ड बना रहा है.

दिल्ली में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड

ये भी पढें- कोरोना को लेकर सोनिया गांधी ने लिखी पीएम मोदी को चिट्ठी, वैक्सीन की कमी पर जताई चिंता

पिछले 24 घंटे की बात करें तो दिल्ली में 11 हजार 491 नए मरीज सामने आए हैं, ये आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. वहीं पिछले 24 घंटों में 72 मरीजों की मौत हो गई. 5 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा मरीजों ने 5 दिसंबर को दम तोड़ा था. 5 दिसंबर को इस महामारी ने 77 लोगों की सांसे छीन ली थीं. पिछले 24 घंटे में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 12.44% पहुंच गया है. ये 21 दिसंबर के बाद सबसे ज्यादा आंकड़ा है. वहीं दिल्ली में एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 38 हजार के पार पहुंच गई है. 

हालांकि इस दौरान अच्छी खबर ये है कि रिकवरी रेट 93.28 फीसदी है. राज्य में इस समय  5.17% एक्टिव मरीज हैं. दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.54% है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 12.44% है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 11 हजार 491 नए मरीज सामने आए हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 7 लाख 36 हजार 688 पहुंच गई है. 

11 हजार से ज्यादा लोग हार चुके हैं जिंदगी की जंग

पिछले 24 घंटे में 7 हजार 665 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक कुल 6 लाख 87 हजार 238 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 72 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 11 हजार 355 पहुंच गई है. दिल्ली में अभी 38 हजार 95 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में हुए 92 हजार 397 लोगों की टेस्टिंग हुई है. अब तक 1 करोड़ 56 लाख 50 हजार 640 लोगों का कोरोना टेस्ट हो चुका है. 

दिल्ली में एक दिन में कोरोना मामलों की संख्या 11 हजार पार जाने का असर दिखने लगा है. राजधानी के बड़े प्राइवेट अस्पतालों में बेड्स की किल्लत हो रही है तो एक दर्जन से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना बेड्स की उपलब्धता शून्य हो गई है.

इन अस्पतालों में बेड्स फुल

  1. ओखला में स्थित होली फैमली अस्पताल में सभी 164 बेड फुल
  2. शालीमार बाग के मैक्स अस्पताल में अस्पताल में सभी बेड फुल
  3. पंजाबी बाग स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में बेड्स खाली नहीं बचे
  4. रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में अस्पताल में सभी 124 बेड पर मरीज भर्ती हैं
  5. द्वारका के वेंकटेश्वर अस्पताल में सभी 98 बेड्स फुल हो गए
  6. रोहिणी के सरोज अस्पताल में सभी 84 बेड फुल हो चुके
  7. राजेंद्र नगर के BL कपूर अस्पताल में सभी बेड्स फुल हो गए
  8. लाजपत नगर के VIMHANS अस्पताल में सभी 66 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं
  9. द्वारका के आयुष्मान अस्पताल में बेड्स की कमी हुई
  10. कीर्ति नगर के कालरा अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं बचा
  11. कृष्णा नगर के गोयल अस्पताल में सभी 60 बेड पर मरीजों का इलाज जारी है
  12. निर्माण विहार के मलिक रेडिक्स अस्पताल में सभी 46 बेड्स फुल हो गए
  13. ईस्ट ऑफ कैलाश के नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट अस्पताल में सभी 46 बेड्स फुल हो चुके
  14. पंचकुइयां रोड के हार्ट एंड लंग अस्पताल में एक भी बेड खाली नहीं बचा
  15. द्वारका के महाराजा अग्रसेन अस्पताल में बेड्स की कमी हुई
  16. तिलक नगर के रिवाइव अस्पताल में सभी 28 बेड फुल हुए
  17. द्वारका के भगत चन्द्र अस्पताल में सभी 23 बेड फुल हो चुके

ये भी पढें- कोरोना को लेकर हरियाणा में आज रात से लगा नाइट कर्फ्यू

DRDO फिर से बनाएगा 500 बेड्स का अस्पताल

राजधानी में स्थिति को बिगड़ते देख केंद्र सरकार एक बार फिर से एक्शन में आ गई है. DRDO की ओर से दिल्ली कैंट में अगले रविवार तक आईसीयू सुविधाओं से लैस 500 बेड वाला कोविड अस्पताल स्थापित किया जाएगा, डीआरडीओ पहले 7 दिनों में 250 बेड पहले तैयार करेगी, सेना और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से मरीजों के लिए डॉक्टर प्रदान किए जाएंगे.