अमेरिका, चीन और जापान समेत इन 5 देशों में फिर लौट रहा है कोरोना

चीन और जापान में कोरोना वायरस पर काफी हद तक कापू पा लिया गया. जिंदगी पटरी पर लौटी ही थी कि महीने भर में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) की सेकंड वेव लौट आई.

चीन और जापान में कोरोना वायरस पर काफी हद तक कापू पा लिया गया. जिंदगी पटरी पर लौटी ही थी कि महीने भर में ही कोरोना वायरस (Coronavirus) की सेकंड वेव लौट आई.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Covid-19

अमेरिका, चीन और जापान समेत इन 5 देशों में फिर लौट रहा है कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ देशों से राहत भरी खबर आनी शुरू हुई थी. कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी. इसी के साथ जिंदगी भी पटरी पर लौटने लगी थी. इसी बीच कई देशों में कोविड-19 (Covid-19) की दूसरी लहर लौट रही है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका, ईरान, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया में अचानक कोरोना के मामले में तेजी देखने को मिली है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अभी दिल्ली-एनसीआर को और तड़पाएगी गर्मी, शुक्रवार शाम हवाओं से मिलेगी राहत तो कल हो सकती है बारिश

चीन में फिर थमा यातायात
चीन ही वह देश है जिसमें कोरोना वायरस के मामले सबसे पहले सामने आए थे. हालांकि चीन ने दावा किया कि कोरोना पर काबी पा लिया गया है और जिंदगी पूरी तरह पटरी पर लौट चुकी है. चीन ने बताया कि करीब 57 दिनों तक कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया. इसी बीच 11 जून को एक मामला सामने आने के बाद स्कूल, कॉलेज और बाजार पर पाबंदिया लगा दी गई बीजिंग से 70 फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. 11 जून से अब तक चीन में कोरोना के 150 मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं ईरान के हालात भी कुछ इसी तरह के हैं. ईरान में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या अचानक कम होने लगी. पहले जहां रोजाना तीन हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे तो वहीं इनकी संख्या कम होकर हजार से भी नीचे आ गई. जून का महीना शुरू होते ही मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे. कोरोना की वापसी के बाद अब यहां 1,95 लाख केस हो चुके हैं. इनमें 9 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

यह भी पढ़ेंः राज्‍यसभा की 19 सीटों के लिए वोटिंग आज, राजस्थान-गुजरात में BJP और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला

दुनिया में कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौत अमेरिका (America) में हुई हैं. अमेरिका में सबसे अधिक मामले एरिजोनो, फ्लोरिडा, नेवादा, ओक्लाहोमा, ओरगन और टेक्सास में सामने आए थे. यहां कोरोना के मरीजों की संख्या कम होने के बाद लॉकडाउन में छूट दे दी गई. इसी बीच कोरोना वायरस एक बार फिर लौट आया है. अमेरिका में रोजाना आने वाले मामलों की संख्या एक बार फिर 6 हजार से अधिक पहुंच गई है. वहीं जापान (Japan) में 25 मई को इमरजेंसी हटा ली गई थी. इसके बाद इसी सप्ताह लगातार 50 से अधिक मामले सामने आने लगे हैं. दक्षिण कोरिया (South Korea) में भी यहां पिछले 24 घंटे में 59 नए केस सामने आए हैं. 28 मई के बाद एक दिन में सबसे अधिक केस हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 japan corona-virus china America
Advertisment