logo-image

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. पिछले दिनों उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा था. वे 72 घंटों से बिना ऑक्सीजन के ही स्थिर थे. सत्येंद्र जैन की सभी रिपोर्ट सामान्य और पहले से बेहतर है.

Updated on: 26 Jun 2020, 05:40 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. पिछले दिनों उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हो रहा था. वे 72 घंटों से बिना ऑक्सीजन के ही स्थिर थे. सत्येंद्र जैन की सभी रिपोर्ट सामान्य और पहले से बेहतर है.

यह भी पढ़ें- Fact Check: सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और श्रीलंकाई PM के इस Viral तस्वीर का सच ये है

इससे पहले सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत ठीक होने के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. 17 जून को सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनके कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 20 जून को प्लाज्मा थेरेपी के बाद उनकी तबीयत में सुधार देखने को मिल रहा है.

यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO : लॉकडाउन में स्विमिंग पूल में ऐसी बाउंसर तो नहीं देखी होगी आपने

आपको बता दें कि 17 जून को सत्येंद्र जैन कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सत्येंद्र जैन को पहले पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन बढ़ गया. जिसके बाद उन्हें साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था.

दिल्ली में अब तक 73 हजार मरीज

दिल्ली-NCR में अब तक कोरोना के 73780 मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से 44765 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 2429 मरीजों की जान जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64 मरीजों की जान जा चुकी है. देश भर में कोरोना के 490401 मामले आ चुके हैं. जिनमें से 285637 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. इनमें से 15301 मरीजों की जान जा चुकी है.