New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/26/soniagandhivrialpic-88.jpg)
Viral Pic( Photo Credit : (फोटो-twitter))
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Pic( Photo Credit : (फोटो-twitter))
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी खबर, वीडियो और तस्वीरों वायरल होती है, जिसका संबंध हकीकत से बिल्कुल परे होती है. सोशल मीडिया पर अक्सर राजनीतिक पार्टी और उनके कार्यकर्ता, प्रशंसक किसी भी खबर को बिना सोचे पोस्ट करते रहते है. बाद में इनमें से कई फेक खबर जनता के बीच संक्रमण की तरह फैल चुक होता है. यही वजह है कि किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी जांच कर लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Fact Check: क्या आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल दवा पर रोक लगाने वाले डॉक्टर को हटा दिया?
सोश मीडिया पर एक ऐसी ही खबर तेजी से वायरल हो रही, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कैसे सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को पीएम रहते हुए भी दरकिनार किया हुआ था. दरअसल, सोशल मीडिया पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे के साथ हुई मुलाकात की तस्वीर वायरल हो रही है.
तस्वीर के साथ यूज़र ने कैप्शन लिखा, 'इस द्विपक्षीय बैठक के वक्त भारत के प्रधानमंत्री कौन थे? कृपया इस तस्वीर को ध्यान को ध्यान से देखें और फिर कुछ कहें.' इसके जरीए यूजर ये कहना चाह रही है कि प्रधानमंत्री के रहते हुए भी मनमोहन सिंह किनारे बैठे हुए है और सोनिया गांधी के श्रीलंका के पीएम के साथ बैठी हुई है.
Who was the PM of India during this bilateral? Please look at the picture carefully and comment. pic.twitter.com/1B0HEmD7BJ
— Devasena (@PidiBuster) June 23, 2020
तस्वीर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री कार्यकाल की नहीं है. यह तस्वीर साल 2017 की है जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए तत्कालीन श्री लंकाई पीएम रानिल विक्रमासिंघे से नई दिल्ली में मुलाकात की थी. इस तस्वीर को गूगल पर गूगल इमेज के जरीए जब सर्च किया गया तो समाचार एजेंसी ANI का ट्वीट मिला, जो 23 नवंबर 2017 को किया गया था.
#Delhi: Congress' Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, Manmohan Singh, Anand Sharma met Sri Lankan prime minister Ranil Wickremesinghe, today pic.twitter.com/ItoQy4HLV6
— ANI (@ANI) November 23, 2017
इसके अलावा भारत में श्रीलंका के उच्चायोग की वेबसाइट (https://www.slhcindia.org) पर भी इस मुलाकात की और भी तस्वीरें मौजूद थीं.
वायरल हो रही तस्वीर का सच ये है कि ये मनमोहन सिंह के कार्यकाल की नहीं है बल्कि यह तस्वीर साल 2017 की है जब सोनिया गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर रहते हुए तत्कालीन श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमासिंघे से नई दिल्ली में मुलाकात की थी. हमारी पड़ताल में वायरल हो रही ये खबर और तस्वीर दोनों फेक है क्योंकि 2017 में कांग्रेस नहीं बीजेपी की सरकार थी.
Source : News Nation Bureau