New Update
viral video( Photo Credit : ट्वीटर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
viral video( Photo Credit : ट्वीटर)
सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है, जहां रोज हजारों की संख्या में वीडियो हमें देखने के लिए मिलते हैं. कुछ वीडियो हमें डराते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं, जो हमें हंसने के लिए मजबूर कर देते हैं. वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जो हमें यह सोचने पर विवश कर देते हैं कि क्या ऐसा भी हो सकता है. कई बार तो हमें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होता, लेकिन ऐसा होता है. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार देखते ही जा रहे हैं. यह वीडियो अपने आप में अद्भुत है और लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं. यह क्रिकेट का वीडियो है, जो लगातार वायरल हुआ जा रहा है. यहां तक कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी इसे शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : BCCI में योगदान न देने वाले इस अधिकारी का पद खतरे में, जानिए पूरी कहानी
Chin music!
via TikTok/coachcricxi_cricket pic.twitter.com/W9bFqWMlyi
— Cricket Shouts (@crickshouts) May 23, 2020
दरसअल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग एक स्विमिंग पूल के इधर उधर क्रिकेट खेल रहे हैं. वीडियो में गेंदबाज पूल के पानी पर से गेंद फेंकता है और गेंद टिप्पा खाकर बल्लेबाज के मुंह पर जा लगती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बल्लेबाज गेंद को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन गेंद उसके चेहरे पर जा लगती है. इस वीडियो को खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. साथ ही लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं. आपको बता दें कि यह वीडियो क्रिकेट शाउट्स नाम के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है, बाद में इसे जोफ्रा आर्चर ने भी शेयर किया है.
Source : Sports Desk