/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/24/rain-farmers-10.jpg)
मोदी सरकार का किसानों को तोहफा( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
लॉकडाउन (Lockdown)के बीच मोदी सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है. सोमवार को मोदी कैबिनेट (Modi Cabinet) की बैठक हुई, जिसमें कई फैसलों पर मुहर लगी. इस बैठक में किसानों को बड़ी सौगात दी गई है. किसानों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार ने 14 फसलों में 50 से 83 फीसदी तक ज्यादा दाम देने का फैसला किया है. इसके साथ ही कैबिनेट ने कृषि और उससे संबधित गतिविधियों के लिए बैंक से 3 लाख रुपए तक के शॉट टर्म लोन को चुकाए जाने की समय सीमा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है.
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पत्रकारों को बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी की गई है. . मक्का के समर्थन मूल्य में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. तूअर और मूंग में 58 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
इसे भी पढ़ें: भाजपा का धरना, केजरीवाल सरकार से मांगा विज्ञापनों पर खर्च का हिसाब
नरेंद्र तोमर ने बताया कि ऐसी 14 फसले हैं, जिसमें किसानों को 50 से 83 फीसदी तक ज्यादा समर्थन मूल्य दिया जाएगा.
धान का समर्थन मूल्य बढ़ाया गया
चालू वित्त वर्ष (2020-21) के लिए अब धान का समर्थन मूल्य बढ़कर 1868 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है. जौ का समर्थन मूल्य 2620 रुपये, बाजरा का 2150 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. इसके अलावा रागी, मूंग, मूंगफली, सोयाबिन, तिल और कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 फीसदी बढ़ाया गया है.
MSP rate for Paddy now at Rs 1868 per quintal, Jowar-Rs 2620/quintal, Bajra-Rs 2150/quintal, and 50% increase in Ragi, Moong, Groundnut, Soyabean, Til and Cotton, for the year 2020-21: Union Minister Narendra Tomar pic.twitter.com/9kcXSb0EVN
— ANI (@ANI) June 1, 2020
और पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर पहले की स्थिति बहाल करने के लिए राजनीतिक दलों को विश्वास में ले सरकार: कांग्रेस
कर्ज भुगतान की तारीख आगे बढ़ाई गई
इसके साथ ही कैबिनेट की बैठक में कर्ज के भुगतान की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है. खेती और उस जुड़े काम के लिए 3 लाख तक के अल्पकालिक कर्ज के भुगतान की तारीख 31 अगस्त 2020 तक बढ़ाई गई है. इसके साथ ही ब्याज छूट योजना के तहत 31अगस्त तक जो किसान अपनी ऋण अदायगी करेगा उसको 4% ब्याज पर ही कर्जा मिलेगा.कर्ज चुकाने की समय अवधि बढ़ाए जाने के बावजूद इन लोन पर बैंको को मिलने वाली 2% की ब्याज छूट तथा किसानों को समय रहते लोन चुकाने पर मिलने वाली 3% की छूट सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी.
Source : News Nation Bureau