/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/02/maska-corona-virus-china-79.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार को 2,109 हो गई और संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 62,939 पर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 128 लोगों की मौत हुई और 3,277 मामले सामने आए हैं. मंत्रालय ने बताया कि देश में 41,472 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जिनका इलाज चल रहा है जबकि 19,357 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी होगी सील, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख प्रशासन ने लिया फैसला
कुल 2,109 मृतकों में से, सबसे अधिक 779 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है. गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, उत्तर प्रदेश में 74, दिल्ली में 73 और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 44-44 लोगों की मौत हो गई है। पंजाब में मृतक संख्या 31 और कर्नाटक एवं तेलंगाना में 30-30 है. जम्मू-कश्मीर और हरियाणा दोनों में कोविड-19 से नौ-नौ लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में पांच और केरल में चार लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है. झारखंड में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है. ओडिशा, चंडीगढ़, असम और हिमाचल प्रदेश में दो-दो लोगों ने दम तोड़ा है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली: बवाना की कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर
संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र तो हर गुजरते दिन के साथ चुनौतियां पेश कर रहा है. अकेले महाराष्ट्र राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 779 हो गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1165 नए मामले में से 722 केस मुंबई शहर से सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई है. मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 12,864 हो गए. जबकि संक्रमण से हुई मौतों का आंकड़ा 489 पहुंच गया है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के कारण मरे 48 लोगों में से 27 मुंबई शहर के, 9 पुणे शहर से, आठ नासिक के मालेगांव, एक-एक अकोला, पुणे जिला,नांदेड़ और अमरावती के थे. शुक्रवार को बीएमसी अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के धारावी में पांच ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. इन पीड़ितों ने हॉस्पिटल में अपना 14 दिनों का क्वारंटीन का समय एक महीने पहले पूरा कर लिया था.