गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी होगी सील, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देख प्रशासन ने लिया फैसला

गाजियाबाद पुलिस खोड़ा कॉलोनी को सील करने की तैयारियों में जुटी है. लगातार इस कॉलोनी में बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Ghaziabad

गाजियाबाद की खोड़ा कॉलोनी होगी सील, अब तक मिल चुके हैं 14 कोरोना मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शहर की खोड़ा कॉलोनी के अंदर अब तक तकरीबन 14 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. जिसके बाद अब इस कॉलोनी को पूरी तरह से सील किया जाएगा. गाजियाबाद पुलिस खोड़ा कॉलोनी को सील करने की तैयारियों में जुटी है. लगातार इस कॉलोनी में बढ़ रहे कोरोना वायरस (Corona Virus) के मरीजों के आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मथुरा में चिकित्सक दंपति कोरोना वायरस से संक्रमित, दिल्ली से आई रिपोर्ट में पुष्टि

गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के अनुसार, जिले में फिलहाल कोरोना वायरस के 56 मरीज हैं. जिले में इस बीमारी के अब तक 133 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि अबतक 4,321 नमूने जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 3,748 में संक्रमण सामने नहीं आया और 573 की रिपोर्ट का इंतजार है. शनिवार को जिले में 6 लोगों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 18 मरीजों को दूसरी बार जांच में कोरोना वायरस संक्रमण नहीं मिलने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई.

उधर, गाजियाबाद से सटे नोएडा में रहने वाले 65 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई और इसके साथ ही इस संक्रमण से मारे गए जिले के लोगों की संख्या बढ़कर दो हो गई. नोएडा में सेक्टर 66 के मामूरा गांव में रहने वाला 65 वर्षीय व्यक्ति गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पृथक-वास में रह रहा था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन जब उसकी जांच की गई तो वह मृत पाया गया. नोएडा में कोविड-19 से संक्रमित यह दूसरे व्यक्ति की मौत थी.

यह भी पढ़ें: आगरा में कोरोना के 42 नए मामले मिलने से मचा हड़कंप, कुल संख्या 743

इससे पहले नोएडा के सेक्टर 22 में रहने वाले एक व्यक्ति की शुक्रवार सुबह संक्रमण के कारण मौत हो गई थी. इससे चार दिन पहले सेक्टर 137 स्थित फ्लिक्स अस्पताल में उपचार के दौरान गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी के रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके अलावा गाजियाबाद के एक अन्य संक्रमित व्यक्ति की मौत भी नोएडा में उपचार के दौरान हुई थी.

यह वीडियो देखें: 

corona-virus Uttar Pradesh ghaziabad
      
Advertisment