logo-image

दिल्ली: बवाना की कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अभी आग बुझाने का काम जारी है. हादसे में लोगों रुपये का माल अब तक जलकर राख हो चुका है.

Updated on: 10 May 2020, 10:54 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi) के बवाना (Bawana) स्थित एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई है. इस इलाके में बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक आग सुबह 7.55 बजे  अग्निशमन विभाग को आग की सूचना मिली. दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. अभी आग बुझाने का काम जारी है. हादसे में लोगों रुपये का माल अब तक जलकर राख हो चुका है.

दिल्ली फायर सर्विसेज के अतुल गर्ग के मुताबिक जैसे ही घटना की जानकारी मिली मौके पर दमकल की 14 गाड़ियों को भेज दिया गया. अभी हादसे में किसी के जान की हानि नहीं हुई है. शुरूआती तौर पर घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हादसे में भारी मात्रा में रखा कच्चा माल जलकर राख हो गया. लॉकडाउन के कारण इलाके की अधिकतर फैक्ट्रियां बंद हैं.