Advertisment

कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7 लाख के पार, 24 घंटे में 22 हजार नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के पार जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात लाख के पार जा चुका है. पिछले 24 घंटे में 22 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 7 लाख 19 हजार 665 हो गई है. पिछले 24 घंटे में ही 22 हजार 252 नए मामले सामने आए हैं. वहीं मौत का आकंड़ा भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 20 हजार के पार पहुंच गया है. 24 घंटे में 467 मौत के साथ ही अब तक मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार 160 पहुंच गया है.

यह भी पढ़ेंः अब PoK से भी उठी पाकिस्तान-चीन के खिलाफ आवाज, ये है वजह

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने सोमवार को एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों को तीन दिन के अंदर काम पर लौटने को कहा और चेतावनी दी कि ऐसा करने में विफल रहने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. इन लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के बीच ही नौकरी छोड़ दी थी. अधिकारियों के मुताबिक, प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल के चार डॉक्टरों और 40 नर्सों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी दी है.

यह भी पढ़ेंः Kanpur Encounter: पूर्व SSP अनंत देव की भूमिका संदिग्ध, IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने DGP से की कार्रवाई की मांग

यह जिले में कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए सबसे बड़े अस्पतालों में शामिल है. प्रशासन ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उन डॉक्टरों और नर्सों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा जोकि कोविड-19 के दौरान नौकरी छोड़ रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. शारदा अस्पताल के चार डॉक्टरों और 40 नर्सों को नौकरी छोड़ने के मद्देनजर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक बार फिर शुरू हुई मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

स्वास्थ्य शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रजनीश दूबे, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी एलवाई सुहास और जिले के कोविड-19 प्रतिक्रिया के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की, जिसके बाद यह बयान जारी किया गया.

Source : News Nation Bureau

corona-virus covid-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment