एक तरफ जहां भारत-चीन के बीच तनाव जारी है तो वहीं विरोध की ये आवाज अब पाक अधिकृत कश्मीर यानी पीओके से भी आने लगी है. दरअसल सोमवार को पीओके में सैंकड़ों लोगों ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया पाकिस्तान सरकार पर उसके साथ मिलीभगत का आरोप लगाया, दरअसल मुज्जफराबाद में चीन और पाकिस्तान मिलकर डैम बना रहे हैं और यहां के लोग इसी का विरोध कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुज्जफराबाद के झेलम और नीलम नदी के पास पाकिस्तान सरकार चीन की मदद से डैम बना रही है. लेकिन मुज्जफराबाद के लोगों का कहना है कि इस डैम के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्हें न तो इसके बारे में कुछ बताया गया और न ही पूछा गया.
यह भी पढ़ें: Kanpur Encounter: पूर्व SSP अनंत देव की भूमिका संदिग्ध, IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने DGP से की कार्रवाई की मांग
बता दें, भारत और चीन (India- china) के बीच तनाव को देखते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) मौके का फायदा उठाना चाहते हैं. लेकिन पाकिस्तान के विदेश विभाग ने इमरान खान को इसके लिए सीधे तौर पर चेतावनी दी है. विदेश विभाग ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने चीन का समर्थन करना नहीं छोड़ा तो उसे वैश्विक स्तर पर अलगाव का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: 1962 में भी गलवान पोस्ट से पीछे हटा था चीन, बाद में मिला धोखा
पाकिस्तान विदेश विभाग ने कहा कि भारत से तनातनी और कोरोना संकट के कारण चीन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना का सामना कर रहा है.अगर पाकिस्तान चीन के साथ अपनी नीतियों की समीक्षा नहीं करता है तो उसे विश्व की आर्थिक महाशक्तियों के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. जो भारत के साथ टकराव के बाद चीन को विश्व स्तर पर बहिष्कृत करने का काम कर रही है.