महाराष्ट्र में 24 घंटे में रिकॉर्ड 31,855 नए कोरोना केस, राजधानी में भी बढ़ा खतरा

महाराष्ट्र (Maharashtra) में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, तो वहीं दिल्ली (Delhi) में कई महीनों बाद नए मामलों की संख्या 1200 को पार कर गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
63 percent corona cases maharashtra

महाराष्ट्र में 24 घंटे में रिकॉर्ड 31,855 नए कोरोना केस( Photo Credit : News Nation)

देश में कोरोना कहार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के केस सबसे ज्यादा है. बुधवार को यहां महाराष्ट्र (Maharashtra) में 31 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए, तो वहीं दिल्ली (Delhi) में कई महीनों बाद नए मामलों की संख्या 1200 को पार कर गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश के 10 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में महाराष्ट्र के नौ और एक जिला कर्नाटक का है. महाराष्ट्र में इस समय कुल कोरोना केस 25 लाख 64 हजार 881 हैं, जबकि 22 लाख 62 हजार 593 लोग स्वस्थ हुए हैं. वायरस संक्रमण के चलते 53,684 लोगों की मौत हुई हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 47 हजार 299 है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के नांदेड़ और बीड में 4 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन, रात 12 बजे से लगेगी पाबंदी

मुंबई में 5 हजार से अधिक नए कोविड-19 मामले

कोविड महामारी फैलने के बाद देशव्यापी लॉकडाउन की पहली वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर मुंबई में कोविड के 5,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जो चौंकाने वाले हैं. बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी. शहर ने 5,185 नए मामले दर्ज किए जो 21 मार्च की सर्वाधिक संख्या 3,779 से भी अधिक है. यहां कोरोना के कुल मामले अब तक 3,74,611 तक पहुंच गई है जो देश में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ें : आलू खुदाई को लेकर हुआ विवाद, दरोगा की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार

शहर में वर्तमान में 30,760 सक्रिय मामले हैं और फिर 6 लोगों की मौत हो गई है. यह कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति का संकेत दे रहा है. देश की वाणिज्यिक राजधानी में कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब तक 11,606 हो गया है, जो देश में सबसे अधिक है.

मामलों के दोगुना होने की दर गिरकर 84 दिन हो गई, हालांकि ठीक होने की दर 90 फीसदी है. बीएमसी ने अब तक 37,54,500 कोविड-19 परीक्षण किए हैं. शहर में 39 सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं, जिनमें चॉल/झुग्गियां शामिल हैं, और मानदंडों के अनुसार सक्रिय मामलों वाले 432 भवनों को सील कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : अकबर ने मानहानि के मामले में रमानी को दोषमुक्त करने के आदेश को चुनौती दी

नांदेड़ और बीड में 4 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन

बता दें कि महाराष्ट्र के दो जिले नांदेड़ और बीड में 4 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन लगा दिया गया है. यह पाबंदियां आज रात 12 बजे से लागू की जाएंगी. बीड और नांदेड़ जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. नागपुर, मुंबई और पुणे के अलावा बीड जिले में भी बड़ी संख्या में बीते कुछ समय से कोरोना के मामले मिल रहे थे. इससे पहले नागपुर में भी प्रशासन ने 15 से 21 मार्च तक के लिए कंप्लीट लॉकडाउन किया था.

 

HIGHLIGHTS

  • मुंबई में 5 हजार से अधिक नए कोविड-19 मामले
  • नांदेड़ और बीड में 4 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन
  • दिल्ली में कई महीनों बाद कोरोना केस 1200 को पार कर गई है
दिल्ली में कोरोना देश में कोरोना अपडेट covid-19-cases महाराष्ट्र कोरोना अपडेट महाराष्ट्र Covid 19 cases in Pune Corona case in Maharashtra
      
Advertisment