कोरोना केस 1 करोड़ पार: राहुल गांधी का PM मोदी पर वार- अनियोजित लॉकडाउन से करोड़ों जिंदगी बर्बाद

तमाम पाबंदियों लगाए जाने पर भी भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस अब केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है.

तमाम पाबंदियों लगाए जाने पर भी भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस अब केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Rahul Gandhi

राहुल गांधी( Photo Credit : फाइल फोटो)

लॉकडाउन समेत सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क को लेकर सख्त नियमों के बावजूद देश में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है. तमाम पाबंदियों लगाए जाने पर भी भारत में कोरोना संक्रमण के मामले एक करोड़ के पार पहुंच गए हैं. जिसके बाद कांग्रेस अब केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि तैयारी के बिना किए गए लॉकडाउन से देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत के लिए सभी को हर संभव प्रयास करना चाहिए: PM मोदी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'कोरोना संक्रमण के एक करोड़ मामले हो गए और करीब 1.5 लाख लोगों की मौत हो गई. अनियोजित लॉकडाउन से लड़ाई को 21 दिनों में नहीं जीता जा सका, जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा था. लेकिन इससे देश में करोड़ों जिंदगी बर्बाद हो गईं.'

भारत में करीब एक महीने के भीतर कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को एक करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से उबर चुके लोगों की कुल संख्या भी बढ़कर 95.50 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख और पांच सितंबर को 40 से अधिक लाख हो गई.

यह भी पढ़ें: किसानों के मुद्दे पर चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला 

आंकड़ों के अनुसार, 16 सितंबर को संक्रमितों की संख्या 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख से अधिक हो गई। शनिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार संक्रमितों की कुल संख्या 1,00,04,599 हो गई है. 24 घंटे के दौरान 347 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,45,136 हो गई है. हालांकि कोविड-19 मृत्युदर में और गिरावट आने के बाद यह 1.45 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के अनुसार देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 3,08,751 है, जो कुल संक्रमितों का 3.08 प्रतिशत है.

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी covid-19 राहुल गांधी rahul gandhi corona-in-india Narendra Modi
Advertisment