किसानों के मुद्दे पर चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला

आंदोलनकारी किसानों और केंद्र के बीच जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
P Chidambaram

किसानों के मुद्दे पर चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला( Photo Credit : फाइल फोटो)

तीन नए कृषि कानूनों को लेकर बवाल मचा हुआ है. एक तरह इन कानूनों के विरोध में किसान पिछले 24 दिन से सड़कों पर बैठे हैं तो दूसरी तरह कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार हमलावर हैं. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए जमकर घेरा. जिसके बाद अब कांग्रेस भी पलटवार करने में पीछे नहीं रही. आंदोलनकारी किसानों और केंद्र के बीच जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: BSP सुप्रीमो मायावती की मांग, 'केंद्र सरकार वापल लें तीनों कृषि कानून'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने शनिवार को एक के बाद कई ट्वीट किए और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री ने एक बार फिर विपक्ष पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया है. यहाँ तीन तथाकथित झूठ हैं जिन पर वह टिप्पणी करना चाहते हैं.'

पी.चिदंबरम ने ट्वीट में लिखा, 'पहला- किसानों के विरोध का समन्वय करने वाली एआईकेएससीसी ने कहा है कि किसान 900 रुपये प्रति क्विंटल पर धान बेच रहे हैं, हालांकि एमएसपी 1,870 रुपये प्रति क्विंटल है. क्या यह झूठ है?'

उन्होंने आगे लिखा, 'दूसरा- दिल्ली की एक अदालत ने तब्लीगी जमात के सदस्यों को बरी करते हुए कहा है कि यह संभावना है कि आरोपियों को एमएचए के निर्देशों पर दुर्भावनापूर्वक मुकदमा चलाने के लिए उठाया गया था। क्या यह झूठ है?' 

यह भी पढ़ें: 'पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले अल्पमत में होगी ममता सरकार'

कांग्रेस नेता ने एक और ट्वीट में लिखा, 'तीसरा- सीबीआई और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच हाथरस पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के लिए जिन पर आरोप लगाए गए उन्हें लेकर अंर्तविरोध है. क्या यह झूठ है?'

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री मोदी के उस दावे के जवाब में आई है जो उन्होंने विपक्ष पर लगाया था कि वे प्रदर्शनकारी किसानों को भड़का रहे हैं और कहा था कि प्रतिद्वंद्वी दल सरकार पर हमला करने के लिए किसानों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस बैठक शुरू होने से पहले घमासान, शिवानंद तिवारी का सोनिया-राहुल पर निशाना

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'किसान महासम्मेलन' को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'मैं सभी राजनीतिक दलों को बताना चाहता हूं कि वे राजनीतिक श्रेय ले सकते हैं, मुझे श्रेय नहीं चाहिए. मैं केवल यह चाहता हूं कि भारतीय किसानों का जीवन आसान हो, उनकी समृद्धि और खेती में आधुनिकता आए. उन्हें गुमराह करना और भ्रमित करना बंद करो.' किसी भी पार्टी का नाम लिए बिना विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था कि उन्होंने महसूस किया है कि उनकी सरकार द्वारा कृषि कानूनों में किए गए सुधारों से उन्हें पीड़ा हुई है कि मोदी ने वो कर दिया जो वे कई सालों में नहीं कर पाए थे.

नरेंद्र मोदी congress पी चिदंबरम Narendra Modi farmer-protest
      
Advertisment