भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाएगी कांग्रेस, जानें क्या है प्लान

कांग्रेस अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाएगी. कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग में रविवार को यह निर्णय लिया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा अगले साल 26 जनवरी के आसपास श्रीनगर पहुंच जाएगी.

कांग्रेस अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाएगी. कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग में रविवार को यह निर्णय लिया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा अगले साल 26 जनवरी के आसपास श्रीनगर पहुंच जाएगी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
congress flag

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाएगी कांग्रेस( Photo Credit : File Photo)

Hath Se Hath Jodo Campaign : कांग्रेस अब भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बाद 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' चलाएगी. कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग में रविवार को यह निर्णय लिया गया है कि भारत जोड़ो यात्रा अगले साल 26 जनवरी के आसपास श्रीनगर पहुंच जाएगी. इसके बाद ही हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Se Hath Jodo Campaign) निकाला जाएगा. यह अभियान करीब दो महीने तक चलेगा. इसके तहत ब्लॉक स्तर पर यात्रा, राज्य और जिला स्तर पर अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. इस अधिवेशन में देश की जनता तक भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंचाया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें : Career : Aamir Khan ने इस चीज से बचने के लिए ठुकरा दिया था Mahesh Bhatt का ऑफर, लेकिन...

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस संचालन समिति की मीटिंग बुलाई थी. इस बैठक में पार्टी के पदाधिकारियों से उनके जिलों का पूरा ब्यौरा मांगा. साथ ही इन पदाधिकारियों से यह भी कहा गया कि लोगों के लिए हर हाल में काम करना पड़ेगा. इसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे. इस दौरान कांग्रेस ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं. 

यह भी पढ़ें : Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण खुद को ऐसे करती हैं तैयार, किया खुलासा...

इस मीटिंग के बाद कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि आज की बैठक में मुख्य रूप से दो बातों पर विस्तार से चर्चा हुई. पहला- फरवरी के दूसरे पखवाड़े में कांग्रेस के पूर्ण अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा. साथ ही यह तीन दिवसीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में होगा. दूसरा- देशभरमें हाथ से हाथ जोड़ो अभियान निकालने का भी फैसला लिया गया है.

HIGHLIGHTS

कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी की मीटिंग में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लिया गया निर्णय 

बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, अशोक गहलोत सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

congress rahul gandhi parliament bharat jodo yatra Parliament Winter Session MP KC Venugopal Hath Se Hath Jodo Campaign
      
Advertisment