कांग्रेस ने सदन से किया वाकआउट, लिखा- मन की बात बहुत सुनी, अब चीन की बात हो

चीन (China) के साथ गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के वक्तव्य के बाद कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में उसके नेता सीमा पर तैनात जवानों के सम्मान में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
parliament

संसद( Photo Credit : फाइल फोटो )

चीन (China) के साथ गतिरोध पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) के वक्तव्य के बाद कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि लोकसभा में उसके नेता सीमा पर तैनात जवानों के सम्मान में अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया. पार्टी ने सरकार पर चर्चा से डरने का भी आरोप लगाया और सवाल खड़ा किया कि जब रक्षा मंत्री ने यह वक्तव्य दिया और जवानों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए प्रस्ताव की बात की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मौजूद क्यों नहीं थे?

Advertisment

यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्री के बयान पर बोले राहुल गांधी- मोदी जी, चीन का नाम लेने से डरो मत

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर दावा किया कि रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया. उन्होंने सवाल किया कि हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा. लेकिन मोदी जी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत.

लोकसभा में कांग्रेस के सांसदों ने रक्षा मंत्री के बयान के बाद आसन से बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर सदन से वाकआउट किया और संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कुछ सांसदों ने हाथों में तख्तियां ले रखीं थी, जिन पर ‘मन की बात बहुत सुनी, अब चीन की बात हो’ लिखा हुआ था. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के लिए देश सर्वोच्च है. हमारी सेना का हौसला और बहादुरी हमारे लिए गर्व का विषय होता है. जब सदन में लद्दाख का जिक्र करते हुए सरकार की तरफ से बात रखी गई तो हमने अपने जवानों के प्रति सम्मान जताने के लिए एक मिनट का समय मांगा.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस का राजनाथ पर निशाना- चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे मोदी सरकार?

उन्होंने दावा किया कि सवाल बहुत हैं, लेकिन हम जानते हैं कि सरकार इन सवालों का जवाब नहीं देना चाहती है. कांग्रेस नेता के मुताबिक, 1962 के युद्ध के समय अटल बिहारी वाजपेयी के आग्रह पर तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने चर्चा पर सहमति दी थी और संसद में चर्चा हुई. लेकिन, इस सरकार ने हमारा कोई निवेदन नहीं माना.

चौधरी ने कहा कि हम जानते हैं कि सरकार हमारे सवालों से डरती है. उन्होंने सवाल किया कि राजनाथ सिंह ने सदन में जवानों के सम्मान में प्रस्ताव रखा तो प्रधानमंत्री को सदन में होना चाहिए था. वह सदन में मौजूद क्यों नहीं थे? चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार चर्चा से डरती है क्योंकि उसके पास कोई जवाब नहीं है.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने रक्षा मंत्री से सवाल किया कि चीन ने हमारी सरज़मीं पर क़ब्ज़े का दुस्साहस कैसे किया? मोदी जी ने चीन द्वारा हमारे क्षेत्र में घुसपैठ न करने बारे गुमराह क्यों किया? चीन को हमारी सरज़मीं से वापस कब ख़देड़ेंगे? चीन को लाल आंख कब दिखाएंगे?

Source : Bhasha

indo china standoff rahul gandhi congress Defence Minister LAC Dispute rajnath-singh PM Narendra Modi
      
Advertisment