logo-image

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों से मिले राहुल, कहा- पीएम नहीं करते हैं किसानों की मदद

मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि वे किसानों की मदद नहीं करते।

Updated on: 31 Mar 2017, 05:33 PM

नई दिल्ली:

आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पिछले 17 दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठे तमिलनाडु के किसानों से मिलने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों से मुलाकत कर उनकी समस्याएं जानी।

राहुल गांधी उनके धरना प्रदर्शन में शामिल भी हुए। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया और आरोप लगाया कि वे किसानों की मदद नहीं करते।

राहुल गांधी ने कहा, 'पीएम मोदी देश के अमीर लोगों की मदद करते हैं। वे किसानों की मदद क्यों नहीं करते जो किसान देश को बनाने में पूरा योगदान देते हैं।'

राहुल गांधी ने यह भी कहा, 'किसानों की आवाज न हीं सरकार को सुनाई देती है न हीं पीएम मोदी को। पीएम की जिम्मेदारी है कि वे इनकी बातों को सुनें।'

बता दें कि तमिलनाडु के कुछ किसान पिछले कई दिनों से राहत पैकेज की मांग को लेकर जंतर मंतर पर नरमुंडों के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सूखे के चलते फसलें बर्बाद हो गई है। इसलिए इन्हें राहत दी जाए।