/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/19/kapil-sibaleeee-71.jpg)
कपिल सिब्बल( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत और चीन में सीमा पर चल रहे तनातनी के बीच देश के अंदर सियासी संग्राम भी जारी है. विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाए हुए हैं. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता कबिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है. साथ ही सिब्बल ने कहा कि चीनी घुसपैठ की पीएम मोदी (PM Modi) सार्वजनिक रूप से निंदा करें.
यह भी पढ़ें: चीन के बाद अब नेपाल भी बिछा रहा भारतीय सीमा तक सड़कों का जाल, हेलिपैड भी तैयार
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा कि प्रधानमंत्री भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ, घुसपैठ और कब्जे के कृत्यों की सार्वजनिक रूप से निंदा क्यों नहीं करते? सिब्बल ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पीएम चीन की सार्वजनिक रूप से निंदा करें. हम उसका समर्थन करेंगे.' कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री को वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और चीनी घुसपैठ की सार्वजनिक रूप से निंदा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करें और उन्हें यह वादा करना चाहिए कि अगर किसी ने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा जमाया है हम उसे खदेड़ देंगे.
Why doesn't PM publicly condemn brazen acts of infiltrations, incursions & occupation of Indian territory? I want PM to publicly condemn China. We'll support him. Situation is such that PM's statement that nobody intruded in India is being used by China globally:Kapil Sibal, Cong pic.twitter.com/HRyssNtTgL
— ANI (@ANI) June 27, 2020
यह भी पढ़ें: 29 जून को करतारपुर कॉरिडोर खोलेगा पाकिस्तान, विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दी जानकारी
उधर, पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री और कंग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने केंद्र सरकार और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने नड्डा पर पीएमएनआरएफ से राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) को मिले 20 लाख रुपये अनुदान के मामले को आधू-अधूरे सच से विकृत करने का आरोप लगाया. चिदंबरम ने साथ ही सरकार पर सवाल दागा कि अगर आरजीएफ अनुदान लौटा दे तो क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को भरोसा दिलाएंगे कि 'चीन अपना अतिक्रमण खाली करेगा और यथास्थिति बहाल करेगा?'
यह वीडियो देखें: