logo-image

कांग्रेस के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहा है चीन, बीजेपी का आरोप

भाजपा (BJP) ने एक चीनी अखबार की खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और दावा किया कि भारत के दुश्मन विपक्षी दल के कंधे पर बंदूक रखकर देश पर हमले कर रहे हैं.

Updated on: 06 Sep 2020, 06:36 AM

नई दिल्ली:

भाजपा (BJP) ने एक चीनी अखबार की खबर का हवाला देते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा और दावा किया कि भारत के दुश्मन विपक्षी दल के कंधे पर बंदूक रखकर देश पर हमले कर रहे हैं. भाजपा ने आरोप लगाया कि गांधी (Gandhi Family) परिवार को चीन और उसके राष्ट्रपति शी जिनपिंग का समर्थन हासिल है. भाजपा के इस आरोप पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने कहा कि चीन ने हमारे सीमा क्षेत्र में ‘घुसपैठ’ (Intrusion) करने का दुस्साहस किया है, लेकिन सत्ताधारी दल सवाल पूछने वालों पर ही सवाल उठा रहा है.

यह भी पढ़ेंः मराठा प्राइड की लड़ाई में पिसा महसूस कर रही कांग्रेस, लगाई ये गुहार 

ग्लोबल टाइम्स ने कांग्रेस का दिया हवाला
चीनी दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया, ‘चीन के साथ सीमा पर तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा बहुत दबाव का सामना कर रहे हैं क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस भाजपा सरकार को घरेलू मोर्चे पर विफलता और जोखिम भरी विदेश नीति के मुद्दों पर कटु आलोचना कर हिलाने के मौके का इंतजार कर रही हैं: विशेषज्ञ.’ इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चीन द्वारा नियंत्रित इस अखबार की यह रिपोर्ट भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने के चीन के प्रयासों को असफल किए जाने के बाद चीन की खीझ के रूप में सामने आई है. उन्होंने कहा कि इससे यह भी पता चलता है कि चीन कांग्रेस को अपना एजेंडा चलाने वाली पार्टी के रूप में देख्रता है.

यह भी पढ़ेंः राजनाथ सिंह ने चीन से कहा- LAC का सम्मान करें, ऐसा कोई काम न करें कि...

बीजेपी ने कांग्रेस पर चीन से समझौते का लगाया आरोप
भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि इसका संबंध उस समझौता ज्ञापन से है जो 2008 में कांग्रेस ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से किया था. उन्होंने कहा कि यह दोनों दलों के निकट संबंधों को दर्शाता है. उन्होंने कहा, ‘चीन बाहर से भारत में आक्रमण करने की कोशिश कर रहा है, जिसे हम नाकाम करते रहे हैं, लेकिन भारत के अंदर से देश की सरकार को हिलाने और गिराने की साजिश चीन की साथी कांग्रेस पार्टी कर रही है.’ पात्रा ने पूछा, ‘पाकिस्तान हो, आतंकवादी हों या चीन हो, सब कांग्रेस को क्यों पसंद करते हैं?’

यह भी पढ़ेंः भारत की इस कार्रवाई से बौखलाया पाक, सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद

राहुल गांधी अब राहुल पिंग
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी को मुबारकबाद देना चाहता हूं आज. पहले आप पाकिस्तान के हीरो थे. अब आप चीन के भी हीरो हो गए हैं, लेकिन भारत में आज आप भी जीरो ही हो. आप हमारे दुश्मनों के लिए हीरो हो. चीन कहीं न कहीं पीछे हटा हुआ और वह आज कांग्रेस के कंधे पर रखकर भारत पर बंदूक चला रहा है....यह भारत विरोधी रुख का क्लासिक उदाहरण है.’ कांग्रेस नेताओं का मजाक उड़ाते हुए पात्रा ने कहा, ‘शी जिनपिंग का नाम अब सोनिया शीन और राहुल पिंग जैसा सुनाई देता है.’

यह भी पढ़ेंः NCB ने बताया- जानें 10 Points में क्यों शोविक, सैमुअल की रिमांड जरूरी 

चीनी राजदूत से मिले हैं राहुल
कांग्रेस पर हमले के लिए भाजपा प्रवक्ता पात्रा ने डोकलाम संकट के दौरान राहुल गांधी और चीनी राजदूत के बीच हुई मुलाकात का उदाहरण दिया और चीनी दूतावास द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को कथित तौर पर दी गई दानराशि का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने ताजा संकट के दौरान प्रधानमंत्री के बारे में कहा था वह चीन से ‘डरे’ हुए हैं और उन्होंने उसके समक्ष ‘सरेंडर (समर्पण)’ कर दिया हैं. पात्रा ने कहा कि अब दुश्मन देश राहुल गांधी के बयान का इस्तेमाल भारत को निशाना बनाने के लिए कर रहा है.

यह भी पढ़ेंः पहली Kia Sonet प्लांट से निकली! लांचिंग से पहले ही बुक हो गईं 6,523 गाड़ियां

कांग्रेस ने भी किया पलटवार
बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी चीन का नाम लेने तक से घबराते हैं और भाजपा के लोग कांग्रेस को ज्ञान बांट रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘मोदी जी चीन का नाम लेने से घबराते हैं और भाजपाई हमें ज्ञान बांटने आते हैं. लाल आंख दिखाने का वादा कर वोट जुटाते हैं, सत्ता में आ चीन पर आंख मूंद सो जाते है. चीनी दुस्साहस कर हमारी जमीं पर क़ब्ज़ा करने आते हैं, पर वे सवाल पूछने वालों पर सवाल उठाते हैं.’