जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल मजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू को बुधवार को मार गिराया. रियाजू नायकू का मारा जाना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा कि रियाज नायकू जैसे आतंकी लीडर को बढ़ाचढ़ाकर दिखाना गलत है.
बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने कहा कि सुरक्षाबलों की प्राथमिकता है कि वो इन आतंकियों के शीर्ष नेतृत्व को खत्म करे. ताकि इनको देखकर और इनकी रैंबो वाली छवि से दूसरे लोग आतंक का रास्ता न अपनाएं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व खत्म होने से आतंकी संगठनों की भर्ती में भी कमी आएगी.
सीडीएस चीफ बिपिन रावत ने कहा कि रियाज जैसे लोग अपनी ऐसी छवि पेश करते हैं जैसे ये लोग आम लोगों के लिए लड़ रहे हैं. वो खुद इसका प्रचार करते हैं ताकि इनसे ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े. लेकिन हम ऐसे लोगों का असली चेहरा उजागर करके रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: एम्स के डायरेक्टर का बड़ा बयान, नहीं खत्म होगा कोरोना, जून में होंगे सबसे ज्यादा मामले
इस बार सेना ने आतंकी नायकू की कोई तस्वीर जारी नहीं की. सेना नहीं चाहती है कि इन लोगों से प्रेरित होकर युवा हथियार उठाए. जब आतंकी बुरहान वानी मारा गया था तो वो पोस्टर बॉय बन गया था. लोग सड़क पर उतर आए थे और पत्थरबाजी की. इससे बचने के लिए सेना ने ये कदम उठाया. हालांकि रियाज के मारे जाने के बाद उसके गृहनगर अवंतीपुरा में कुछ छिटपुट पत्थरबाजी की घटना हुई.
वहीं जनरल बिपिन रावत ने रियाज नायकू की हत्या के लिए सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की तारीफ की. हिजबुल कमांडर को बुधवार को कश्मीर के अवंतीपोरा के बेघपोरा इलाके में मार गिराया गया था. 8 साल से आतंकी कमांडर की तलाश की जा रही थी. बुधवार को 5 घंटे से ज्यादा की मुठभेड़ के बाद 12 लाख का ईनामी आतंकी मारा गया.
और पढ़ें:चीन और अमेरिका में सकता है वॉर! इसीलिए शी जिनपिंग ने उठाए ये खतरनाक कदम
इसके साथ ही कोरोना वायरस महामारी पर बिपिन रावत ने कहा कि कोरोना महामारी का सामना हमें आनेवाले दिनों में भी करना पड़ेगा. इसके लिए बहुत जरूरी है कि हम कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाए रखे. सेना ने उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए जो किया वो सही किया. कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं बस उनके बारे में यहीं कहूंगा कि कुछ
लोग ऐसे होते हैं जो पढ़े लिखे होते हैं लेकिन ज्ञान और बुद्धिमत्ता की कमी होती है. ऐसे लोगों के बारे में ज्यादा नहीं बोलूंगा.