एम्स के डायरेक्टर का बड़ा बयान, नहीं खत्म होगा कोरोना, जून में होंगे सबसे ज्यादा मामले

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जिस तरह कोरोना वायरस का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, उससे कोरोना के मामले जून तक अपने चरम पर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की बीमारी एक ही बार में नहीं खत्म होगी. हमें कोरोना के जीना सीखना होगा. धीरे-धीरे मामलों में कमी आएगी.

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जिस तरह कोरोना वायरस का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, उससे कोरोना के मामले जून तक अपने चरम पर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की बीमारी एक ही बार में नहीं खत्म होगी. हमें कोरोना के जीना सीखना होगा. धीरे-धीरे मामलों में कमी आएगी.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
AIIMS

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि जिस तरह कोरोना वायरस का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, उससे कोरोना के मामले जून तक अपने चरम पर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की बीमारी एक ही बार में नहीं खत्म होगी. हमें कोरोना के जीना सीखना होगा. धीरे-धीरे मामलों में कमी आएगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस खान का Tweet हुआ वायरल, बोले- दुनिया खत्म होने जा रही है...

एक निजी चैनल से बातचीत में डॉक्टर गुलेरिया ने यह बात कही. डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा मिला है. लॉकडाउन के कारण ही मामले ज्यादा नहीं बढ़े हैं. अस्पतालों ने लॉकडाउन में अपनी तैयारी कर ली है. डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिए गए हैं. पीपीई किट्स, वेंटिलेटर और जरूरी मेडिकल उपकरणों के इंतजाम हुए हैं. कोरोना की जांच बढ़ी है.

यह भी पढ़ें- इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पार्थिव पटेल को दी थी मुंह पर मुक्का मारने की धमकी, जानें क्या थी वजह

डॉक्टर गुलेरिया ने कहा कि कोरोना के मामले कब तक चलेंगे, यह कितना लंबा चलेगा. यह अभी से नहीं कहा जा सकता. लेकिन इतना जरूर है कि जब पीक पर कोई चीज होती है तो वहीं से वह डाउन होना शुरू होती है. उम्मीद है कि कोरोना के मामले जून में पीक पर होंगे उसके बाद मामले धीरे-धीरे डाउन होंगे.

देश में कितने कोरोना मरीज?

देश में अब तक 52852 कोरोना वायरस के मरीज हो गए हैं. इनमें से 15267 लोग ठीग हो गए हैं. वहीं अब तक 1783 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो गई. अब तक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 16758 संक्रमित हो चुके हैं.

AIIMS corona-virus Corona Virus Lockdown
      
Advertisment