/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/coronavirus1-35.jpg)
कमाल आर खान का ट्वीट हुआ वायरल( Photo Credit : फोटो- @kamaalrkhan Twitter)
चीन के वुहान से निकला कोरोना वायरस (Corona Virus)अब करीब पूरी दुनिया में ही फैल चुका है. भारत में भी कोरोना वायरस महामारी का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. लोगों को जागरुक करने के लिए बॉलीवुड सितारे सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड के फेमस एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपने इस ट्वीट में कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus) के बढ़ते मामलों पर परेशानी जाहिर की है.
कमाल आर खान उर्फ केआरके (Kamaal R Khan) ने चिंता जाहिर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे नहीं पता क्यों? लेकिन मुझे फीलिंग आ रही है कि वर्ल्ड वॉर बहुत जल्दी होने वाला है. दुनिया खत्म होने जा रही है. इसलिए बाय दोस्तों. सभी को प्यार'.
यह भी पढ़ें: सारा अली खान को याद आए शूटिंग के दिन, देखें एक्ट्रेस की लॉकडाउन डायरी
I don’t know why? But I am feeling that #worldwar is going to happen soon. The world is going to finish. So bye friends. Love you all.
— KRK (@kamaalrkhan) May 6, 2020
कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने ट्वीट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. केआरके (KRK) के इस ट्वीट पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड से जुड़े मुद्दे हों या राजनीति से जुड़े सभी पर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अपनी राय बड़ी ही बेबाकी से रखते हैं.
यह भी पढ़ें: VIDEO: Vizag Gas Leak पर आया बॉलीवुड रिएक्शन, कहा- 2020 की एक और तबाही...
लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) को बिग बॉस के घर में आने के बाद से काफी पहचान मिली थी. कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने फिल्म 'देशद्रोही' से बॉलीवुड में एंट्री की थी.
Source : News Nation Bureau