/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/07/vizaggasleak-93.jpg)
विजाग गैस लीक पर बॉलीवुड रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @ncbn Twitter)
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजाग (Vizag Gas Leak) में एक फार्मा कंपनी में रासायनिक गैस लीक होने से एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. विजाग में इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है. सोशल मीडिया पर इस भयानक हादसे की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. देश में हुई इस घटना पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे अपना रिएक्शन दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजाग गैस लीक (Vizag Gas Leak) पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत (Kubbra Sait) और फेमस बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) का ट्वीट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' (Sacred Games) में नजर आईं एक्ट्रेस कुबरा सैत (Kubbra Sait) ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'विजाग गैस लीक 2020 की एक और तबाही है. विजुअल्स दिल दहला देने वाले हैं. सरकार को अब कुछ करना चाहिए.'
The #VizagGasLeak is another disaster of 2020. The visuals are devastating.
🥀
This is the time for governments to do their bit.
It’s a rough patch this one.— Kubbra Sait (@KubbraSait) May 7, 2020
वहीं बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के विजाग (Vizag Gas Leak) घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'बीमार पड़े 1,000 लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं. विजाग में केमिकल प्लांट में आज सुबह गैस लीक होने की वजह से कई लोग बीमार भी पड़ गए हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, यह घटना सुबह 3 बजे हुई.'
Praying for the well being of over 1,000 people fell sick and many faced breathing difficulties after an alleged gas leak from a chemical plant in #Vizag tdy early morning. As per reports,the leakage happened around 3 am at LG Polymers industry at Venkatapuran. #Vizaggasleak. pic.twitter.com/TCjb1ql69g
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 7, 2020
बता दें कि यह घटना एल.जी पॉलिमर नाम की कंपनी से हुए गैस रिसाव के कारण हुई है. सुबह के समय हई रासायनिक गैस लीकेज से लोगों को पहले आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ हुई. शिकायत के बाद जब लोगों को अस्पताल ले जाया गया तो वहां कई लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार इस खतरनाक जहरीली गैस के रिसाव से आस पास का कई किलोमीटर तक का इलाका प्रभावित हुआ है.
Source : News Nation Bureau