logo-image

सीबीआई ने कार्ती और उनके सीए को फिर भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया

कार्ती को यह नोटिस आईएनएक्स मीडिया समूह में विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

Updated on: 19 Jul 2017, 06:43 PM

नई दिल्ली:

सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम को फिर से नोटिस भेजा है। कार्ती को यह नोटिस आईएनएक्स मीडिया समूह में विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने में कथित तौर पर अनियमितताओं को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था।

सीबीआई सूत्रों की माने तो कार्ती को 21 जुलाई को नोटिस भेजकर ऑफिस में पेश होने को कहा है। इससे पहले भी सीबीआई कार्ती चिदंबरम को एक नोटिस भेज चुकी है। सीबीआई ने उनके सीए को भी नोटिस भेजा है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश की मंजूरी दिलाने में कथित तौर पर अनियमितताओं के बाद कार्ति और मुखर्जी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने 16 मई को चार कार्ति के चार ठिकानों पर छापा मारा था।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें