logo-image

सीबीआई छापेमारी के बाद अब ईडी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ दर्ज किया मामला, मनी लॉन्ड्रिंग का है आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंरबम की मुश्किलें और बढ़ सकती है।

Updated on: 19 May 2017, 02:47 PM

highlights

  • कार्ति चिदंबरम के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया
  • सीबीआई ने पिछले दिनों पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंरम के खिलाफ दर्ज किया था मामला

नई दिल्ली:

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंरबम की मुश्किलें और बढ़ सकती है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीबीआई की कार्रवाई को संज्ञान में लेकर कार्ति के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

आपको बता दें की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के तमिलनाडु, दिल्ली व गुरुग्राम के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।

यह छापेमारी विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा कथित तौर पर आईएनएक्स मीडिया (अब 9एक्स मीडिया) को दी गई मंजूरी के बदले 3.5 करोड़ रुपये का फायदा कमाने के मामले में की गई।

सीबीआई की यह छापेमारी उसके द्वारा दर्ज उस प्राथमिकी के बाद सामने आई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आईएनएक्स समूह को फायदा पहुंचाने के बदले कार्ति चिदंबरम को लगभग 3.5 करोड़ रुपये मिले। कार्ति को यह रकम उन कंपनियों के माध्यम से मिली, जिसमें उनके हित प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर जुड़े हुए हैं।

और पढ़ें: सीबीआई छापे के बाद लंदन रवाना हुए कार्ति, पिता चिदंबरम ने कहा पहले से तय था कार्यक्रम

एफआईपीबी द्वारा मंजूरी उस समय दी गई थी, जब चिदंबरम केंद्रीय वित्तमंत्री थे और पीटर व इंद्राणी मुखर्जी आईएनएक्स मीडिया का संचालन करते थे।

चिदंबरम व उनके बेटे कार्ति ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित राजनीति बताया है। 

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें