/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/21/narendra-modi-cabinet-1-68.jpg)
कैबिनेट कमेटियों में सिंधिया-स्मृति और मंडाविया की एंट्री ( Photo Credit : न्यूज नेशन)
केंद्रीय कैबिनेट (Centre Cabinet) में बड़े फेरबदल के बाद अब कैबिनेट कमेटियों में भी अहम बदलाव किए गए हैं. हाल ही में मंत्रिमंडल में शामिल हुए युवा मंत्रियों को अहम जिम्मेदारियां दी गईं हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नारायण राणे, अश्विनी वैष्णव, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर जैसे युवा चेहरों के साथ ही भूपेंद्र यादव, सर्वानंद सोनोवाल, मनसुख मांडविया समेत अन्य कई मंत्रियों को इस बार कैबिनेट की कमेटियों में जगह मिली है. बता दें कि रविशंकर प्रसाद, प्रकाश जावड़ेकर जैसे बड़े चेहरे कैबिनेट से बाहर हो गए हैं, ऐसे में अब कमेटियों में नया बदलाव किया गया है.
यह भी पढ़ेंः अगस्त से हर महीने लगेंगी 80-90 लाख खुराकें, जानें केंद्र सरकार की पूरी प्लानिंग
कौन किस कमेटी में हुआ है शामिल?
संसदीय मामलों (Parliamentary Affairs) की कैबिनेट कमेटी में अर्जुन मुंडा, विरेंद्र कुमार, किरण रिजिजू, अनुराग ठाकुर को शामिल किया गया है. इस कमेटी की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हाथ में है.
पॉलिटिकल अफेयर्स (Political Affairs) में स्मृति ईरानी, सर्वानंद सोनोवाल, गिरिराज सिंह, मनसुख मंडाविया, भूपेंद्र यादव की एंट्री हुई है, इस कमेटी की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में है.
इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ (Investment and growth) कमेटी में नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, अश्विनी वैष्णव की एंट्री हुई है, ये कमेटी प्रधानमंत्री की अगुवाई में काम करती है.
वहीं रोजगार और स्किल से जुड़ी कमेटी में धर्मेंद्र प्रधान, अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, हरदीप पुरी, आरसीपी सिंह की एंट्री हुई है, इसकी कमान भी प्रधानमंत्री के पास है.
Environment and Labour Minister Bhupender Yadav has been included in the all-important Cabinet Committee on Political Affairs (CCPA), along with Ports Minister Sarbananda Sonowal, Health Minister Mansukh Mandaviya and Rural Development Minister Giriraj Singh. pic.twitter.com/3M4XjSsFj7
— ANI (@ANI) July 13, 2021
यह भी पढ़ेंः आज ओलंपिक एथलीटों के साथ बातचीत करेंगे PM मोदी, भरेंगे जोश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. इस दौरान करीब तीन दर्जन नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, करीब एक दर्जन मंत्रियों का प्रमोशन किया गया और कई मंत्रियों का विभाग बदला गया. कैबिनेट में फेरबदल के साथ ही इसमें से कई वरिष्ठ मंत्रियों को बाहर कर दिया गया.
HIGHLIGHTS
- संसदीय समिति में अर्जुन मुंडा, किरण रिजिजू और अनुराग ठाकुर शामिल
- पॉलिटिकल अफेयर्स समिति में मिली स्मृति ईरानी, सर्वानंद सोनोवाल को जगह
- इन्वेस्टमेंट और ग्रोथ समिति में नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल