logo-image

कर्नाटक चुनाव: बीएसपी और जेडी(एस) का सियासी गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे चुनाव

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने गुरुवार को सम्मिलित रूप से यह घोषणा की है कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में वे संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे।

Updated on: 08 Feb 2018, 07:24 PM

New Delhi:

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने गुरुवार को सम्मिलित रूप से यह घोषणा की है कि कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनावों में वे संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे।

इन दोनों पार्टियों का गठबंधन 2019 के लोकसभा चुनावों में भी साथ चुनाव लड़ेंगे। इस बात की घोषणा बीएसपी के सतीश चंद्र मिश्रा और जेडीएस के दानिश अली ने की।

बता दें कि मई में कर्नाटक में 224 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।

राज्य में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और इन चुनावों में कांग्रेस की पूरी कोशिश राज्य में सरकार की वापसी है। वहीं भारतीय जनता पार्टी भी कर्नाटक चुनाव में पूरी तैयारी कर रही है। 

और पढ़ें: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का पलटवार, पीएम के भ्रष्टाचार के आरोप आधारहीन

इसलिए दोनों पार्टियों को चुनावों में कड़ी टक्कर देने के लिए जेडीएस और बीएसपी एक साथ चुनावों में शिरकत करेंगे।

बीएसपी राज्य में 14 जिलों में चुनाव लड़ेगी जिसमें वह 8 आरक्षित सीटों और 12 अनारक्षित सीटों पर हाथ आजमाएगी। वहीं जेडीएस बाकी 204 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यह चुनाव कर्नाटक में जेडीएस अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

17 फरवरी को बेंगलुरू से दोनों पार्टियों के सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा और मायावती चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।

और पढ़ें: गुजरात पैटर्न पर राहुल गांधी का कर्नाटक दौरा, करेंगे 4 धार्मिक स्थलों के दर्शन