चुनाव प्रचार छोड़ दिल्ली रवाना हुए जेपी नड्डा, निर्धारित कार्यक्रम रद्द

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है. सभी दल चुनावी प्रचार में लगे हुए है. वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने चुनावी कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर दिल्ली रवाना हो गए हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
BJP National President JP Nadda

चुनाव प्रचार छोड़ दिल्ली रवाना हुए जेपी नड्डा( Photo Credit : News Nation)

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहा है. सभी दल चुनावी प्रचार में लगे हुए है. वहीं, इस बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने चुनावी कार्यक्रम को बीच में छोड़ कर दिल्ली रवाना हो गए हैं. जेपी नड्डा का सभी  निर्धारित चुनावी कार्यक्रम रद्द हैं. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली वापस आ रहे हैं. दिल्ली में वह हाईलेवल इमरेंजी मीटिंग करेंगे. जेपी नड्डा ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : तृणमूल ने मोदी के ममता को 'दीदी' बुलाने पर प्रतिक्रिया दी, जानें क्या कहा?

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) में भाजपा (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में सोमवार को रोड शो किया. नड्डा का रोड शो अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर ट्राम डिपो से शुरू हुआ और इसका समापन करीब चार किलोमीटर दूर गड़िया मोड़ पर होना है. यह रोड शो टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र और बेहला पूर्व विधानसभा सीट से होकर गुजरेगा जहां से क्रमश: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री पायल सरकार भाजपा प्रत्याशी हैं. सरकार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं.

यह भी पढ़ें : यूपी सरकार ने मुख्तार अंसारी पर कार्यवाही का जारी किया डाटा, इन केसों में होगी सजा

नड्डा जिस लॉरी के ऊपर सवार हुए , उसे फूलों और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के झंडों से सजाया गया है. वाहन पर नड्डा के साथ-साथ सुप्रियो और सरकार भी सवार हैं. उन्हें भीड़ को हाथ दिखाकर अभिवादन करते हुए देखा गया. इस दौरान पार्टी समर्थक ‘जय श्री राम’, ‘ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘जेपी नड्डा जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे थे.

यह भी पढ़ें : आप नेता आतिशी का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा- North MCD को लूट रहे नेता

सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोगों को देखा गया. नड्डा का बाद में हुगली जिले के चूचुरा इलाके में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है. हालांकि, श्रीरामपुर में होने वाली उनकी रैली अज्ञात कारणों से रद्द कर दी गई है.

 

HIGHLIGHTS

  • जेपी नड्डा ने कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में सोमवार को रोड शो किया
  • रोड शो टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र और बेहला पूर्व विधानसभा सीट से होकर गुजरा
  • केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री पायल सरकार भाजपा प्रत्याशी हैं
West Bengal Assembly Elections 2021 West Bengal Assembly Elections BJP chief JP Nadda JP Nadda जेपी नड्डा JP Nadda West Bengal Visit bjp-national-president-jp-nadda बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
      
Advertisment