logo-image

बीजेपी नेता एस एम कृष्णा बोले- कांग्रेस लीडरशिप में बदलाव की ज़रुरत

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के नेता और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि कांग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन की ज़रुरत है।

Updated on: 23 Mar 2017, 03:26 PM

नई दिल्ली:

बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के नेता और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा है कि कांग्रेस में आमूलचूल परिवर्तन की ज़रुरत है।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए एस एम कृष्णा ने कहा है कि, 'कांग्रेस को ज़मीनी स्तर से लेकर शीर्ष स्तर तक बदलाव की ज़रुरत है। लेकिन मैं पार्टी नेतृत्व में कोई गंभीरता नहीं देखता हूं।'

पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि, ' कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी के रैंक व फाइल (सदस्यों) के बीच कोई संपर्क नहीं है।' उन्होंने कहा कि, 'मुझे जो भी जरूरी था वह सम्मान और सामयिक विचार-विमर्श था, मैंने कभी भी किसी भी स्थिति की मांग नहीं की।'

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, 'भ्रष्टाचार के प्रति मोदी जी की असहिष्णुता से मैं प्रभावित था। मैंने उनके नोटबंदी के कदम की भी सराहना की थी।'

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में करीब 50 साल बिता चुके एस एम कृष्णा बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे।

देश से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेें