logo-image
लोकसभा चुनाव

बिहार मिट्टी घोटाला: लालू ने मात्र चार लाख रुपये में 72 करोड़ रुपये की जमीन बेटे और पत्नी के नाम कराई

बिहार में मिट्टी घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनका परिवार घिरता नजर आ रहा है।

Updated on: 07 Apr 2017, 11:15 PM

highlights

  • बिहार में मिट्टी घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनका परिवार घिरता नजर आ रहा है
  • बिहार बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू प्रसाद और उनके परिवार को गंभीर आरोप लगाए हैं
  • मोदी ने कहा लालू ने चार लाख रुपये में 72 करोड़ रुपये की जमीन अपनी पत्नी और बेटों के नाम करा ली

New Delhi:

बिहार में मिट्टी घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और उनका परिवार घिरता नजर आ रहा है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को दस्तावेजों के साथ नया खुलासा किया, जिस पर लालू प्रसाद यादव की तरफ से कोई सफाई नहीं दी गई। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से तेज प्रताप यादव को बर्खास्त किए जाने की मांग की।

मोदी ने कहा, 'लालू यादव ने चार लाख में 72 करोड़ रुपये की जमीन अपने बेटों और पत्नी राबड़ी देवी के नाम करा ली।'

मोदी ने कहा कि 25 फरवरी को तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने हर्ष कोचर को रेलवे के दो होटल रांची और पुरी के बदले पटना के सगुना मोड़ के पास 2 एकड़ से ज्यादा जमीन बेनामी तरीके से डिलाइट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम रजिस्ट्री करवा ली।

मोदी ने कहा, 'डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर राष्ट्रीय जनता दल के पांच बार राज्यसभा से सांसद रह चुके प्रेम गुप्ता थे, जिनकी कंपनी डिलाइट के नाम से यह जमीन रजिस्ट्री कराई गई।'

और पढ़ें:मिट्टी घोटाला मामला: सुशील मोदी ने सीएम नीतीश से लालू के दोनों बेटों की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की मांग की

उन्होंने कहा कि कंपनी में 2014 के बाद से तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और चन्दा यादव रागिनी को एक-एक कर निदेशक बनाया गया। इसके बाद 12 नवंबर 2016 को डिलाइट मार्केटिंग का नाम बदलकर लालू और राबड़ी के नाम पर लारा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कर दिया गया।

मोदी ने कहा कि नई कंपनी लारा प्रोजेक्ट्स एलएलपी के माध्यम से लालू परिवार का पूरा कब्जा हो गया और 14 फरवरी 2017 से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव कंपनी के डायरेक्टर हो गए।

उन्होंने कहा, 'इस एक झटके में करोड़ों रुपये की जमीन डिलाइट मार्केटिंग के नाम कराने के बाद नई कंपनी पूरी तरह से लालू-राबड़ी के नियंत्रण में आ गई।'

मोदी ने कहा कि लालू को बताना चाहिए कि जिस मॉल की मिट्टी जू में इस्तेमाल की गई, उसका मालिक कौन है? मोदी ने कहा, 'लालू परिवार ने चुनाव आयोग और बिहार सरकार को दिए गए अपनी संपत्ति के ब्योरे में कहीं भी इस मॉल का जिक्र नहीं कर चुनाव आयोग और सरकार से अपनी अवैध संपत्ति को छिपा लिया।'

और पढ़ें: बीजेपी ने लगाया 'मिट्टी घोटाले' का आरोप, लालू यादव ने नकारा

सुशील मोदी ने कहा मैं लालू प्रसाद की तरफ से मानहानि के मुकदमे का इंतजार कर रहा हूं। मोदी के बयानों पर लालू यादव की तरफ से कोई बयान तो नहीं आया लेकिन उनके छोटे बेटे और बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह लगातार झूठ बोलते रहे हैं और अपनी राजनीति चमकाने के लिए दूसरे को बदनाम करते हैं।

इसके साथ ही तेजस्वी ने एक ट्वीट कर मीडिया पर बीजेपी का साथ देने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने इस ट्वीट में कहा है, 'चर्च की जमीन पर सुपर मार्केट बनाने वाली कंपनी सुशील मोदी के बेटे के नाम पर है।'

उन्होंने कहा, 'बीजेपी का मामला समर्थित मीडिया कभी नहीं उठाएगी, दूसरों के मामलों में कोई सत्यता नहीं भी होगी तो ढोल पीटेगी। ऐसी ही है आज की पत्रकारिता।'