कृषि कानून के विरोध में पिछले 10 दिन से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के कई बॉर्डर पर कब्जा करने के बाद अब किसानों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों के बढ़ते प्रदर्शन को लेकर केंद्र सरकार भी हरकत में आ गई है. शनिवार को सरकार के साथ किसानों की पांचवें दौर की बातचीत से पहले प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल मीटिंग हो रही है. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर शामिल होने पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ेंः आज मोदी सरकार करेगी आर-पार का फैसला, किसान आंदोलन पर उच्च स्तरीय बैठक
किसानों के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मीटिंग में शामिल होने पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि किसानों को आंदोलन को लेकर इस बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः हैदराबाद जीत के बाद BJP का मिशन पश्चिम बंगाल शुरू, बनाई ये रणनीति
8 दिसंबर को भारत बंद
किसानों का प्रदर्शन लगातार बढ़ता जा रहा है. किसान संगठनों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने की घोषणा की है. साथ ही 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. किसान चिल्ला बॉर्डर (दिल्ली-नोएडा लिंक रोड) पर प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान पिछले नौ दिनों से डटे हुए हैं और उनके प्रदर्शन का 10वां दिन है.
Source : News Nation Bureau