खबरदार! 50,000 पहुंचने वाला है कोरोना (Corona Virus) पीड़ितों की संख्‍या, अब तक जा चुकी है इतने लोगों की जान

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) पीड़ितों की संख्या 46,433 हो गयी है. इस आंकड़े में 32,138 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं, जबकि 12,726 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Thermal Test

खबरदार! 50,000 पहुंचने वाला है कोरोना पीड़ितों की संख्‍या( Photo Credit : ANI Twitter)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) पीड़ितों की संख्या 46,433 हो गयी है. इस आंकड़े में 32,138 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं, जबकि 12,726 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक देश भर में मरने वालों की संख्या 1568 हो गयी थी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार सुबह तक अंडमान निकोबार में 33 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन इनमें से 32 को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.

Advertisment

यह भी पढ़ें :  300 और ट्रेनें चला सकता है रेलवे, प्रवासी मजदूरों-छात्रों और पर्यटकों के लिए बड़ी खबर

उधर, आंध्र प्रदेश में यह संख्या 1650 हो गई है ,जिनमें से 524 को डिस्चार्ज किया जा चुका है 36 किया मौत दर्ज की गई है. अरुणाचल प्रदेश कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है. असम में मंगलवार सुबह तक कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 43 हो गई है, जिनमें से 32 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. एक की मौत हुई है. बिहार में कोरोना प्रभावित लोंगो की संख्या 528 पहुंच चुका है. 130 को डिस्चार्ज किया गया. चार की मौत हुई है. चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह तक स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 102 लोग इस जानलेवा बीमारी से पीड़ित थे. 21 को डिस्चार्ज किया गया . एक की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ में सुबह तक कोरोना पीड़ितों की संख्या 58 हो गयी है. यहां 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

राजधानी दिल्ली में इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. अब तक मिले आंकड़े के मुताबिक 4898 लोग वायरस से पीड़ित बताए गए हैं, जिनमें से 1431 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है . 64 लोगों की यहां मौत हुई है. गोवा अभी कोरोना वायरस फ्री स्टेट बना हुआ है. गुजरात में यह आंकड़ा 5804 हो गई है, जिनमें से एक 1195 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. 319 को ही मौत हो गई है. हरियाणा में 517 मामले सामने आए हैं. 254 को डिस्चार्ज किया गया. 6 की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : JNU में रामायण के बाद अब गीता का पाठ, अमेरिका के प्रोफेसर देंगे गीता ज्ञान

हिमाचल में अब तक 41 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. जिनमें से 34 को डिस्चार्ज किया गया है . एक कि हम मौत हुई है . जम्मू कश्मीर में यह आंकड़ा 726 पहुंच गया है. यहां 303 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. 8 की मौत हुई है. झारखंड में मामूली बढ़ोतरी हुई है. यहां 115 लोग इस वायरस से पीड़ित बताए गए हैं. 27 को डिस्चार्ज किया गया. तीन की मौत हुई है . कर्नाटक में 651 मामले सामने आए. 321 को डिस्चार्ज किया गया. यहां 27 की मौत हुई है.

केरल में कोरोना पीड़ितों की संख्या 500 पहुंच चुकी है. 462 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां चार की मौत हुई है. लद्दाख में आंकड़ा 41 पहुंच गया है. यहां 17 की मौत हुई है. उधर मध्य प्रदेश में आंकड़ा 2942 हो गई है. 798 की मौत को डिस्चार्ज किया गया, जबकि 103 की मौत हुई है. उधर महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या 14541 पहुंच चुका है. 2465 को डिस्चार्ज किया गया 583 की मौत हो गई है. मणिपुर अभी कोरोना मुक्त राज्य बना हुआ है. मेघालय में 12 मामले सामने आए हैं, मिजोरम में एक जबकि उड़ीसा में 169 मामला सामने आया है. यहां 60 को डिस्चार्ज किया गया है. एक की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : 7 मई से विदेश में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट करने का महाअभियान, खुद देना होगा किराया

पुडुचेरी में 8 मामले सामने आए हैं. 5 को डिस्चार्ज किया गया. पंजाब में 1233 मामले अब तक सामने आ चुके हैं, जिनमें से 121 को डिस्चार्ज किया गया 23 की मौत हुई है. राजस्थान में यह आंकड़ा 3061 हो गया है. यहां 1394 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है, जबकि 77 लोगों की मौत हुई है. तमिलनाडु में कोरोना पीड़ितों की संख्या 3530 हो गई है . 1409 को डिस्चार्ज किया गया. 31 मौत हो गई है.

तेलंगाना में 1085 मामले सामने आये हैं. 585 की डिस्चार्ज किया जा चुका है. 29 की मौत हुई है. त्रिपुरा में 29 मामले सामने आए 2 को डिस्चार्ज किया गया. उधर, उत्तराखंड में अब तक 60 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 40 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यूपी में आंकड़ा बढ़कर 2766 हो गई है. 802 को डिस्चार्ज किया गया है. अकेले यूपी में 50 की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल में कोरोना से पीड़ितों की संख्या 1259 गई है. 218 को डिस्चार्ज किया गया 133 की मौत हो गई है.

Source : IANS

Corona Reach covid-19 Modi Sarkar lockdown corona-virus Corona Positive Corona victims coronavirus Corona recovery
      
Advertisment