logo-image

यूपी चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर बगावत पर उतरे भाजपा नेता

यूपी चुनाव: टिकट नहीं मिलने पर बगावत पर उतरे भाजपा नेता

Updated on: 23 Jan 2022, 01:55 PM

अलीगढ़ (यूपी):

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री स्तर का दर्जा रखने वाले रघुराज सिंह ने अपनी ही पार्टी भाजपा के खिलाफ खुलकर बगावत शुरू कर दी है।

अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले ठाकुर रघुराज ने पत्रकारों से कहा कि बीजेपी पहले जैसी नहीं रही।

उन्होंने कहा, मैं उस समय से भाजपा से जुड़ा हूं, जब कोई भी पार्टी का झंडा पकड़ने के लिए तैयार नहीं था। वर्ष 1984 में, मैंने आरएसएस के प्रशिक्षण शिविरों की जिम्मेदारी ली और मैंने लगातार 18 वर्षों तक ऐसा किया। मैंने जिले से लेकर राज्य स्तर तक कई जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन किया। मैंने अपनी बरौली सीट से सर्वे में टॉप किया है, लेकिन पार्टी अब दलबदलुओं को ज्यादा सम्मान दे रही है। जिस व्यक्ति से मैं 20 साल से लड़ रहा हूं, उसे टिकट दिया गया है।

रघुराज सिंह ने बसपा एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह से टिकट पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में तीन साल बाकी हैं।

अगर वह इतने अच्छे नेता हैं, तो उन्होंने बसपा क्यों छोड़ी? भाजपा ने इस बेईमान व्यक्ति को टिकट देकर मेरा अपमान किया है। पार्टी नेतृत्व के फैसले के कारण, जयवीर सिंह मेरी पकी फसल काटने जा रहे हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.