logo-image

J&K : पिता-भाई समेत BJP जिलाध्यक्ष की आतंकी हमले में मौत, PM मोदी ने व्यक्त की संवेदनाएं

जम्मू कश्मीर के बंदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष औ उनके परिवार पर हमला बोल दिया. बुधवार शाम आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बंदीपोरा स्थित बीजेपी नेता के आवास को अपना निशाना बनाया.

Updated on: 08 Jul 2020, 11:59 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के बंदीपोरा जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने बीजेपी जिलाध्यक्ष औ उनके परिवार पर हमला बोल दिया. बुधवार शाम आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बंदीपोरा स्थित बीजेपी नेता के आवास को अपना निशाना बनाया.

यह भी पढ़ें- आतंकी केस: पूर्व डीएसपी दविंदर सिंह समेत 6 लोगों के खिलाफ NIA ने दाखिल की चार्जशीट 

हमले में बीजेपी नेता शेख वसीम, उनके पिता वसीर अहमद और भाई उमर शेख की मौत हो गई. उनका घर बंदीपोरा पुलिस स्टेशन के करीब मुस्लिमाबाद खलूसा में है.

हमले में घायल होने के बाद चीनों पिता-पुत्रों की तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें श्रीनगर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को चारो ओर से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है. पीएम मोदी ने इस हमले की निंदा की है साथ ही अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

यह भी पढ़ें- कुलगाम में सेना द्वारा मारे गए हिज्बुल के दोनों आतंकी कोरोना संक्रमित, पढ़ें पूरी खबर 

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें 8 सुरक्षाकर्मी मुहैया कराए गए थे. लेकिन हमले के वक्त एक भी सुरक्षाकर्मी उनके पास नही था. इसकी जांच की जा रही है. वही पुलिस ने इलाके को चारो तरफ से घेर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है.