अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स अगस्त से पहले भर सकती हैं उड़ानें, हरदीप सिंह पुरी ने कही ये बात

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सर्विस खोलने का इशारा दिया है. उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकते हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Hardeep Puri

हरदीप सिंह पुरी( Photo Credit : फाइल फोटो)

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep singh puri) ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट सर्विस खोलने का इशारा दिया है. उन्होंने कहा कि अगस्त से पहले हम अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरलाइंस कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं.

Advertisment

हरदीप सिंह पुरी से जब सवाल किया गया कि क्या अंतरराष्ट्रीय विमानें अगस्त-सितंबर में खोली जाएंगी तो उनका जवाब था, '
अगस्त-सितंबर तक इंतजार क्यों. यदि स्थिति में सुधार होता है तो जून के मध्य या जुलाई के आखिर में शुरू किया जाएगा. फ्लाइट शुरू करने से पहले कोरोना वायरस के हालात का आकलन किया जाएगा. '

उन्होंने आगे बताया कि अंतरराष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी व एयरलाइंस कंपनियां पूरी तरह से तैयार हैं.

और पढ़ें:Good News: दिल्ली सरकार ने 66 निजी शराब की दुकानों को फिर से खोलने की अनुमति दी

अगस्त याा सिंतबर से अच्छी खासी संख्या में विमान भर सकती है उड़ान

कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये केंद्र ने 25 मार्च से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू किया था और तब से सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक उड़ान सेवाएं स्थगित कर दी थी. पुरी ने एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि अगस्त या सितंबर से पहले हम पूर्ण रूप से ना सही, लेकिन अच्छी-खासी संख्या में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन को फिर से शुरू करने की कोशिश करेंगे.'

स्थिति पर उड़ान की तारीख निर्भर करेगा

उन्होंने कहा, ‘मैं इसकी तारीख (अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की) नहीं बता सकता. लेकिन यदि कोई व्यक्ति कहता है कि क्या यह अगस्त या सितंबर तक हो सकता है, तो मेरा जवाब होगा कि इससे पहले क्यों नहीं और यह यह स्थिति पर निर्भर करता है.'

वंदे भारत मिशन के तहत विदेश में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है

उन्होंने बताया कि अभी वंदे भारत मिशन के तहत 25 हजार 465 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है और मई के अंत तक यह आंकड़ा 50 हजार के करीब हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए निजी एयरलाइंस ने भी प्रस्ताव भेजा था, जिसे हमने स्वीकार कर लिया है. इसलिए जल्द ही वंदे भारत ऑपरेशन में निजी एयरलाइंस के एयरक्राफ्ट को भी लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के बाद 25 मई को आईजीआई एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट

25 मई से शुरू होंगी 33 फीसदी घरेलू उड़ानें

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि देश में 25 मई से घरेलू उड़ाने शुरू हो रही हैं. एयरलाइन कंपनियों ने टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है. विमान में यात्रा करने से पहले यात्रियों को तमाम नियम फॉलो करने होंगे. इसके साथ ही विमान चालकों भी गाइडलाइंस दी गई है जिसे इन्हें पालन करना होगा.

Source : News Nation Bureau

lockdown coronavirus Hardeep Singh Puri International flights
      
Advertisment