'सांस्कृतिक संबंधों के लिए दूरी कोई बाधा नहीं,' अर्जेंटीना में भव्य स्वागत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
Breaking News: अर्जेंटीना पहुंचे पीएम मोदी, आज राष्ट्रपति जेवियर माइली से करेंगे मुलाकात
दिल्ली-एनसीआर में 6 जुलाई को येलो अलर्ट, पूरे सप्ताह बरसात के आसार, पारा नहीं जाएगा 34 डिग्री के पार
रान्या राव गोल्ड स्मगलिंग केस में ईडी का एक्शन, करोड़ों की संपत्ति कुर्क
नोएडा: बुजुर्ग महिला से साइबर ठगी मामले में 3 गिरफ्तार, पुलिस बोली- ठगों ने खरीदे हथियार
एनडीए कैडेट्स के लिए होगी ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग, आज रिलीज होगा पहला गाना
टेक्सास में बाढ़ ने ली 13 लोगों की जान, 20 से अधिक बच्चे लापता
मॉनसून की बारिश में घमौरियों और रैशेज से बचने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
'गालियां आती थीं, सेक्स सीन होते थे', परेश रावल का OTT कंटेंट पर फूटा गुस्सा, सरेआम कह डाली ऐसी बात

अशोक गहलोत का बड़ा हमला- खरीद फरोख्त में लगे थे पायलट, हमारे पास सबूत

राजस्थान में जारी सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में खरीद फरोख्त कर विधायकों को खरीदने की साजिश की जा रही है. मध्य प्रदेश और कर्नाटक में जो हुआ कुछ वैसा ही राजस्थान में दोहराने की योजना रची जा रही है.

राजस्थान में जारी सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में खरीद फरोख्त कर विधायकों को खरीदने की साजिश की जा रही है. मध्य प्रदेश और कर्नाटक में जो हुआ कुछ वैसा ही राजस्थान में दोहराने की योजना रची जा रही है.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
Sachin Pilot vs Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत( Photo Credit : फाइल फोटो)

राजस्थान में जारी सियासी उथलपुथल के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) खुलकर सामने आ गए हैं. उन्होंने सचिन पायलट पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में खरीद फरोख्त कर विधायकों को खरीदने की साजिश की जा रही है. मध्य प्रदेश और कर्नाटक में जो हुआ कुछ वैसा ही राजस्थान में दोहराने की योजना रची जा रही है. कई विधायकों को फोन किया गया. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट इस पूरे मामले में शामिल थे. इसके हमारे पास पुख्ता सबूत हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने किया 5G सॉल्यूशन का ऐलान, पीएम मोदी के विजन को किया समर्पित

अशोक गहलोत ने मीडिया के सामने कहा कि 20 करोड़ का सौदा किया जा रहा था. इस बात के पुख्ता सबूत है. पूरे मामले को सचिन पायलट लीड कर रहे थे  और पूछ रहे थे नाम बताओ, मोबाइल नंबर दो? अशोक गहलोत ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छी इंग्लिश बोलना, स्माइल देना ये काफी नहीं है. देश में हॉर्स ट्रेडिंग हो रही है, ये देश का बर्बाद करेंगे? उन्होंने कहा 'सोने की छुरी पेट में खाने के लिए नहीं होती है'.

यह भी पढ़ेंः Reliance Industries 43rd AGM: रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सा खरीदेगा Google, गूगल के सहयोग से बनाएंगे सस्ते 4G-5G फोन

इससे पहले प्रदेश की राजस्थान के पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी, समस्त विभागों, प्रकोष्ठ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. एक बयान में जारी करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की नियुक्ति के साथ नई प्रदेश कार्यकारिणी, विभागों और प्रकोष्ठों का फिर से गठन करने का ऐलान किया है.

Source : News Nation Bureau

cm-ashok-gehlot 30 Congress-MLA with Sachin Pilot Deputy CM Sachin Pilot
      
Advertisment