logo-image

बीजेपी पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज- अब सिर्फ ट्रंप का हैदराबाद आना बाकी, उन्हें भी बुला लें

हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का ही हैदराबाद आना बाकी रह गया है, उन्हें भी बुला लें.

Updated on: 29 Nov 2020, 09:21 AM

हैदराबाद :

हैदराबाद के निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने अपने बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को प्रचार अभियान में उतारा है. जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और बड़े पार्टी नेता हैदराबाद में चुनाव प्रचार कर चुके हैं. आज अमित शाह भी हैदराबाद पहुंच रहे हैं. लेकिन उससे पहले हैदराबाद से सांसद और एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का ही हैदराबाद आना बाकी रह गया है, उन्हें भी बुला लें.

यह भी पढ़ें: हैदराबाद निकाय चुनाव: बीजेपी ने झोंकी ताकत, आज अमित शाह करेंगे रोड शो

असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'यह हैदराबाद का चुनाव नहीं लग रहा है, यह ऐसा लग रहा है जैसे हम नरेंद्र मोदी की जगह नया पीएम चुन रहे हैं.' ओवैसी ने कहा, 'मैं करवन में एक रैली में था और कहा कि उन्होंने (बीजेपी) यहां सभी को बुला लिया है. तभी इस पर एक बच्चे ने कहा कि उन्हें (बीजेपी) ट्रंप को भी बुलाया चाहिए. वह सही था. केवल ट्रंप ही रह गए हैं.'

इसके साथ ही ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें यूपी के सीएम ने हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर किए जाए की बात कही. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'वह नाम को बदलना चाहते हैं. वह (बीजेपी) हर जगह का नाम बदलना चाहती है. तुम नामों को बदल सकते हैं, लेकिन हैदराबाद को नहीं यूपी के मुख्यमंत्री यहां आए और उन्होंने हैदराबाद का नाम बदले की बात कही. क्या आपने इसके लिए कोई ठेका लिया है?'

यह भी पढ़ें: Mann Ki Baat : पीएम मोदी आज देशवासियों को करेंगे संबोधित, कोरोना वैक्सीन पर कर सकते हैं बात 

एआईएमआईएम के चीफ ओवैसी ने कहा, 'जो (योगी) हैदराबाद का नाम बदलना चाहता है, उनकी नस्लें तबाह हो जाएंगी, मगर हैदराबाद का नाम नहीं बदलेगा. हम अली के नाम लेवा हैं, हम तुम्हारा नाम तब्दील कर देंगे.' ओवैसी ने मतदाताओं से कहा, 'मैं आपको वास्ता देता हूं कि आपको उन लोगों को जवाब देना है, जो लोग शहर का नाम बदलना चाहते हैं.'

बता दें कि इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में रोड शो किया था. यहां रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया था. योगी ने कहा था कि मतदाताओं को एक दिसंबर को होने वाले हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे लूट की छूट नहीं देंगे. उन्होंने कहा था कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा भाग्यनगर हो सकता है.