Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के चित्तूर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां चेन्नई-बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस ( Chennai Bengaluru Double Decker Express ) में आग लग गई है. आग कोच नंबर S6 में लगी. चलती ट्रेन से धुआं उठते देख यात्रियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेलवे कंट्रोल रूम को मामले की सूचना दी गई. तभी स्टेशन पर पहुंची टेक्नीकल टीम ने जांच की. राहत की बात यह है कि घटना में किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बदले ईंधन के रेट, चेक करें लिस्ट
चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस में ऐसे हुआ हादसा
गौरतलब है कि चेन्नई से बेंगलुरु जाने वाली डबल डेकर एक्सप्रेस में हादसा उस समय हुआ, जब विन्नमगलम इलाके के बगल से कडपाडी से गुजर रही थी. उसी समय गांडी की S6 बोगी से धुंआ निकलने लगा. यात्रियों ने ट्रेन से धुआं निकलते देखा तो अफरा-तफरी मच गई. खतरे को भांपते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया. जिसके बाद यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे.
Delhi Flood: दिल्ली की सड़कों पर चलना हुआ खतरनाक, कहीं पानी तो कहीं करंट के झटके
12 मिनट में ठीक की प्रॉब्लम
टेक्नीकल टीम के सदस्य रेलवे कर्मचारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना ब्रेक रिपेयरिंग नहीं होने के कारण हुई और उसी वजह से धुआं निकल रहा था. ट्रेन रुकते ही रेलवे स्टाफ हरकत में आ गया और 12 मिनट के भीर ब्रेक में आई खराबी को ठीक कर लिया गया. जिसके बाद ट्रेन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई.
Source : News Nation Bureau