/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/14/34-2023-07-14t075815601-29.jpg)
Petrol Diesel Prices Today( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices Today : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का दौर जारी है. पिछले 24 घंटों के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है और क्रूड का भाव बढ़कर 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है. इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड का भाव बढ़कर 81.65 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूट ऑयल 77.25 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव बदल गए है. खासकर गाजियाबाद, पटना, गुरुग्राम में ईंधन के भाव में बड़ा बदलाव आया है.
तेल कंपनियों ने देश में आज पेट्रोल और डीजल के भाव वाली लिस्ट जारी कर दी
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने देश में आज पेट्रोल और डीजल के भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पेट्रोल 14 पैसे चढ़कर 96.58 रुपए लीटर हो गया है, जबकि डीजल यहां 13 पैसे महंगा होकर 89.75 रुपए लीटर पर बिक रहा है. बिहार की बात करें तो यहां ईंधन सस्ता हुआ है और राजधानी पटना में पेट्रोल और डीजल पर क्रमशः 30 पैसे और 28 पैसे गिरे हैं, जिसके बाद दोनों 107.24 रुपए व 94.04 रुपए लीटर पर बिक रहे हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 19 पैसे की गिरावट के साथ 96.99 रुपए लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल 2 पैसे सस्ता होकर 89.84 रुपए लीटर पर आ गया है.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल का भाव प्रति लीटर | डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.65 रुपये | 89.82 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | गाजियाबाद | 96.58 रुपये | 89.75 रुपये |
6 | पटना | 107.24 रुपये | 94.04 रुपये |
7 | गुरुग्राम | 96.99 रुपये | 89.84 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल का दौर जारी है
- पिछले 24 घंटों के भीतर कच्चे तेल की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है
- क्रूड का भाव बढ़कर 82 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गया है