Advertisment

Delhi Flood: दिल्ली की सड़कों पर चलना हुआ खतरनाक, कहीं पानी तो कहीं करंट के झटके

Delhi Flood:सुबह 9 बजे के आसपास 208.40 मीटर दर्ज किया गया. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी सड़कों तक आ गया है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Delhi Flood

Delhi Flood( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

Delhi Flood: देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी के रौद्र रूप ने दिल्लीवासियों की तौबा करा दी है. जलस्तर बढ़ने से पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे अधिकांश रास्ते बंद हो गए हैं. सड़के पानी से लबालब नजर आ रही हैं तो निचले इलाकों में पानी घुस गया है. यमुना का पानी खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर बह रहा है. आईटीओ, लाल किला और यमुना बैंक जैसे इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. बाढ़ के चलते लाल किला पहुंचने वाले पर्यटकों पर रोक लगा दी गई है. वहीं, स्कूलों को भी 16 जुलाई तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Flood: दिल्ली में बाढ़ से आफत, अब नोएडा के लिए भी हाई अलर्ट जारी

यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार

दिल्ली के ओल्ड रेलवे ब्रिज (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. सुबह 9 बजे के आसपास 208.40 मीटर दर्ज किया गया. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी सड़कों तक आ गया है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर ये है कि पानी का लेवल बढ़ नहीं रहा है. अभी धीमी गति से पानी घटना शुरू हो गया है. पानी का लेवल नीचे जाने में अभी 1 दिन लगेगा. सारे नाले भर गए हैं, जिसके बैक फ्लो के कारण कई इलाकों में पानी भर रहा है. अभी पंपिंग संभव नहीं है. हम दिल्ली वालों से अपील करेंगे कि जिसको घर से निकलने की जरूरत नहीं है वे घर में ही रहें.

यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices Today : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बदले ईंधन के रेट, चेक करें लिस्ट

कुछ इलाकों में करंट दौड़ने की खबरें भी मिली

वहीं, दिल्ली के कुछ इलाकों में करंट दौड़ने की खबरें भी मिली हैं. दिल्ली में विकास मार्ग पर PWD हेडक्वार्टर के पास पैदल राहगीरों को बिजली के खंभे छूने पर करंट लगा है. हालांकि, इस दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई. अधिकारियों ने तुंरत घटना का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की है. डर है कि करंट कहीं पानी में न उतर आए. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी एसएस यादव ने बताया कि कश्मीरी गेट पर बाढ़ का पानी आया था. अभी पानी कम होने के संकेत मिले हैं. रिंग रोड पर अभी भी पानी भरा हुआ है. लाल किले के पीछे और राजघाट पर अभी जलस्तर बढ़ा हुआ है. वापस पानी यमुना में जाने में समय लगेगा. राजघाट तक पानी आने के कारण गीता कॉलोनी के फ्लाईओवर को हमने बंद कर दिया था. उसके कारण पूर्वी और उत्तरी दिल्ली के बीच आवागमन प्रभावित हुआ.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में यमुना नदी के रौद्र रूप ने दिल्लीवासियों की तौबा करा दी है
  • जलस्तर बढ़ने से पानी सड़कों पर आ गया है, जिससे अधिकांश रास्ते बंद हो गए हैं
  • सड़के पानी से लबालब नजर आ रही हैं तो निचले इलाकों में पानी घुस गया है

Source : News Nation Bureau

yamuna water level Delhi Yamuna water level Yamuna water level crosses danger mark Delhi flood live Yamuna water level today Yamuna water Delhi Flood Situation Yamuna water leve Delhi Flood Warning Delhi flood alert Yamuna water level in Delhi Delhi Flood
Advertisment
Advertisment
Advertisment