केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है. भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के हनेले से 332 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बताया जा रहा है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि भूकंप (Earthquake) आज दोपहर 12 बजकर 32 मिनट पर आया. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: चीन के बाद अब नेपाल भी बिछा रहा भारतीय सीमा तक सड़कों का जाल, हेलिपैड भी तैयार
इससे पहले शुक्रवार की रात लद्दाख में भी 4.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (एनसीएस) केंद्र ने बताया कि भूकंप रात सवा आठ बजे आया, जिसका केन्द्र 25 किलोमीटर की गहराई में था. भूकंप की वजह से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: चीन और पाकिस्तान को मिलेगा करारा जवाब, साल के अंत तक भारत को मिलेगा पहला S-400 डिफेंस सिस्टम
मौसम विभाग ने बताया कि भूकंप का केंद्र लद्दाख था और भूकंप के झटके कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों और जम्मू के किश्तवार और डोडा तक महसूस किए गए. आपको बता दें कि हिमालयी क्षेत्र भूकंप के लिहाज से बहुत संवेदनशील है.
यह वीडियो देखें: